कनाडा में हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। ओटिरियो प्रांत में स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में रात को तोड़फोड़ की गई और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिए गए। इसी तरह की बर्बरता की घटना 31 जनवरी को हुई थी जब कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर को भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विरूपित किया गया था। विंडसर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया जिसमें दो संदिग्धों को हिंदू मंदिर की दीवारों पर स्प्रे पेंटिंग करते हुए दिखाया गया है और कहा कि वह इस घटना की “घृणा से प्रेरित घटना” के रूप में जांच कर रही है।