शाहजहांपुर के कलान कस्बे में विगत कई वर्षों से अबैध रूप से संचालित हो रहे रेनू अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है | डीएम ने टीम का गठन कर जांच करने के आदेश दिए थे। जहां टीम ने छापेमारी कर सेंटर को सील कर दिया है। सोमवार को संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र कुमार एवं नायाब तहसीलदार पंकज कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान के प्रभारी डॉ. दिनेश सिंह व कार्यवाहक थाना प्रभारी अनवार अहमद की संयुक्त टीम ने बदायूं-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर जिला सहकारी बैंक के सामने संचालित रेनू अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा। जहां संयुक्त टीम को पता चला की बोर्ड पर डॉ. आशीष अग्रवाल का नाम अंकित है। जबकि रेनू अल्ट्रासाउंड सेंटर का पंजीकरण धारा सिंह डॉक्टर के नाम से दिखाया जा रहा था।वहीं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अमरोहा के युवक रोहित को टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन चलाते पकड़ा है। वहीं मोहित, राजीव, सुनैना व अन्य भी रेनू अल्ट्रासाउंड सेंटर में कार्यरत बताए गए हैं। जबकि टीम को देखते ही कई लोग मौके से रफूचक्कर हो गए। संयुक्त टीम द्वारा सेंटर के दस्तावेज व अन्य जरूरी कागजों के बारे में जानकारी की गई तो काफी अनियमितताएं पाई गईं। इसके बाद सेंटर को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग अब आगे की कार्यवाही कर रहा है |