*ब्रेकिंग न्यूज़*
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 1 अगस्त 2024 लखनऊ*
लखनऊ में बारिश के दौरान हुड़दंग पर सीएम योगी सख्त।
गोमतीनगर हुड़दंग अब तक 16 हुड़दंगी गिरफ्तार अधिकारियों पर सख्त रुख अख्तियार।
लखनऊ में बारिश में हुड़दंग पर सीएम योगी का बड़ा ऐक्शन एसीपी-डीसीपी नपे पूरी चौकी सस्पेंड।
लखनऊ संवाददाता । गोमतीनगर में अम्बेडकर पार्क के पास बारिश के पानी मे हुड़दंगियों ने राहगीरों व बाइक सवार महिला से बदसुलूकी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ था इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 16 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि पुलिस ने छेड़खानी व हुड़दंग मचाने के मामले में अभी तक पवन यादव, सुनील कुमार, मो.अरबाज, विराज साहू, अजुर्न अग्रहरि, रतन गुप्ता, अमन गुप्ता, अनिल कुमार, प्रियांशु शर्मा, आशीष सिंह, विकास भंडारी, मनोज कुमार, अभिषेक तिवारी, कृष्णकांत गुप्ता, जय किशन और अभिषेक साहू की गिरफ्तारी की है पुलिस ने वायरल वीडियो और चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हुड़दंगियों के वाहनों को ट्रेस कर उन्हें दबोचा है प्रदेश सरकार ने पुलिसकर्मियों को किया निलंबित दरअसल गुरुवार दोपहर मूसलाधार बारिश होने के चलते शहर के तमाम इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई थी जिसमें गोमतीनगर के ताजहोटल के पास कुछ उपद्रवियों ने बाइक सवार महिला-पुरूष व बुजुर्ग से बदसुलूकी कर उन्हें गंदे पानी में गिरा दिया था उपद्रवियों की हिमाकत को देख प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर सदन में फैला लिया इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है इसके अलावा गोमतीनगर प्रभारी निरीक्षक समेत चौकी इंचार्ज व पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों पर निलम्बित करने का आदेश दिया है शहरवासी हुड़दंगियों की हरकत को देख उन पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं*
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*