चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज के कोर ग्रुप सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न।
सहारनपुर न्यूज।। कल दिनांक 03 अगस्त 2024, दिन शनिवार को चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज के कोर ग्रुप सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक अंबाला रोड स्थित होटल के एक सभागार में आयोजित की गई।*
बैठक का संचालन करते हुए महासचिव श्री अमित चौधरी जी ने कहा कि कोई भी संस्था बिना संख्या बल की अधूरी होती है संस्था ने इतने कम समय में शहर में अपनी अलग पहचान बनाई है जिसके लिए आप सभी सदस्यों को इसका श्रेय जाता है।
बैठक में अध्यक्ष श्री रविंद्र मिगलानी जी ने उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए अपील की कि सभी सदस्य बैठक में समय से पहुंचने का कष्ट करें। संस्था की कोर ग्रुप की बैठक में संस्था की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं।
आपने संस्था की परंपरा के अनुरूप प्रार्थना से प्रारंभ करते हुए कोर ग्रुप के सदस्यों को गोपनीयता एवं विश्वसनीयता की शपथ कराई। साथ ही आपने संस्था के आगामी होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी जैसे-
1. माननीय प्रधानमंत्री जी की अपील का सम्मान करते हुए सभी सदस्यों से आवाहन किया कि हर व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इसी के साथ ही वातावरण अनुकूल रहे पेड़ों की उपयोगिता की महत्वता को ध्यान में रखते हुए संस्था वन विभाग के साथ संयुक्त रूप से एक विशाल वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करने संबंधित।
2. दिनांक 15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किए जाने।
3. दिनांक 20 अगस्त को संस्था का स्थापना दिवस मनाया जाने पर पुण्य कार्य जैसे गुरुद्वारे में पाठ एवं लंगर किए जाने और मानव मंदिर में आवश्यकता अनुसार सहयोग करना व इसी दिन हरि मंदिर में सायं के समय सुंदरकांड का पाठ किए जाने संबंधित।
4. दिनांक 24 अगस्त 2024 को संस्था की महत्वपूर्ण जनरल बॉडी बैठक आयोजित किए जाने संबंधित।
5. दिनांक 30 अगस्त 2024 को संस्था की एक कार्यकारिणी समिति की बैठक जनपद से बाहर आयोजित किए जाने संबंधित।
6. सितंबर माह में संस्था द्वारा औद्योगिक कार्यशाला सप्ताह विभिन्न सरकारी विभागों के साथ आयोजित किए जाने संबंधित जिसमें- उद्योग विभाग, जीएसटी विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, ईएसआई विभाग, कारखाना अधिनियम विभाग, नगर निगम एवं सहारनपुर विकास प्राधिकरण सहारनपुर इत्यादि के साथ कार्यशाला आयोजित किए जाने संबंधित।
आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने संस्था के आगामी आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिए जाने एवं उनको सफल बनाने में अपना सहयोग दिए जाने का भरपूर आश्वासन दिया।
बैठक में संस्था के संरक्षक श्री अमर गुप्ता जी, चेयरमैन श्री एच एस. चड्ढा जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय कपूर जी एवं कोऑर्डिनेटर श्री संजय गुप्ता जी ने भी मंच से अपने-अपने विचार रखें।
बैठक में संरक्षक श्री अमर गुप्ता जी, अध्यक्ष श्री रविंद्र मिगलानी जी, चेयरमैन श्री एच.एस. चड्ढा जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय कपूर जी, महासचिव श्री अमित चौधरी जी, संयुक्त महासचिव श्री रवि टंडन जी, संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री गौरव जैन जी, कोऑर्डिनेटर श्री संजय गुप्ता जी, उपाध्यक्ष श्री, बलजीत सिंह चावला जी, श्री मयंक अरोड़ा जी, सचिव श्री राजेश गुप्ता जी, श्री रविंद्र कालड़ा जी, श्री सुनील सुरी जी, श्री पंकज मित्तल जी, श्री अमित गोयल जी, श्री मनोज जैन जी एवं श्री अखिल अरोड़ा जी, श्री अमित कुमार टक्कर जी, श्री तेजेंद्र तनेजा जी, श्री अक्षय कुमार जैन जी, सीए गुरमीत सिंह बग्गा जी, श्री गिरीश चावला जी, श्री प्रवीण गुप्ता जी, श्री अमरनाथ जी, श्री सुनील अरोड़ा जी, श्री संजय अरोड़ा जी, श्री संजय करनवाल जी, श्री ललित पोपली जी, श्री राजेश अरोड़ा जी, श्री सत्येंद्र अरोड़ा जी, श्री अशोक अरोड़ा जी, श्री अंकुर सिंघल जी, श्री प्रदीप खुराना जी एवं श्री बबल कपूर जी आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो।।।।