डीएम उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ईद-उल-फितर की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न,ईद गाह का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

शाहजहाँपुर | जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में ईद-उल-फितर की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ईद-उल-फितर के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाए समय से पूर्ण करना सुनिश्चित की जाये। उन्होने अधिशासी अभियन्ता जल निगम नगरीय को निर्देश दिये कि सड़कों के रिस्टोरेशन का कार्य बुधवार तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था एवं अधिशासी अभियन्ता जल निगम नगरीय को चेतावनी देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि रिस्टोरेशन कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कड़ी विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जनता को कोई भी समस्या नही होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई व्यवस्था, चूना छिड़काव आदि कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ईद गाह मार्ग में पड़ने वाले सभी गड्ढों को भरवाने के निदेश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि ईद-उल-फितर के त्यौहार को सद्भव एवं भाई चारे के साथ मनाये। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान न दें। जिलाधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था विगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने बताया कि सुरक्षा हेतु कड़े प्रबन्ध किये गये है। सभी मस्जिदों के पास प्रर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जायेगा। उन्होने सभी को ईद की बधाई देते हुये कहा ईद-उल-फितर के दौरान कोविड नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होने कहा कि प्रशासन जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी लोगों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए सभी को आश्वस्त किया कि जो भी समस्याएं हैं, उनका त्यौहार से पहले ही यथासंभव समाधान कर लिया जाएगा।
बैठक में मौजूद सभी धर्माे के धर्मगुरुओं व गणमान्य नागरिकों ने आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों व नियमों का अनुपालन किया जाएगा।
बैठक में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट डा0 वेद प्रकाश मिश्र सहित सम्बन्धित अधिकारी , गणमान्य नागरिक व धर्मगुरू मौजूद रहे।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ईद गाह का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी एवं आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट डा0 वेद प्रकाश मिश्र सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *