डीएम हरदोई ने नामांकन से पूर्व आरओ-एआरओ को दिए आवश्यक निर्देश

आईपी सिंह उप संपादक

हरदोई | रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी आरओ एवं एआरओ की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आरओ एवं आरओ से नामांकन की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नामांकन 11 अप्रैल से प्रारंभ होगा। इसके लिए एक रजिस्टर बना लिया जाए जिस पर विवरण दर्ज किया जाए।

 

नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 500 व नगर पंचायत अध्यक्ष के 250 रुपये का शुल्क रखा गया है। नगर पालिका सदस्य के लिए 200 रुपये तथा नगर पंचायत सदस्य के लिए 125 रुपये रखा गया है। आरक्षित वर्गों को नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 250 व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 125 रुपये शुल्क रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तैयारियां चाक-चौबंद रखी जाए और आयोग के निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। नामांकन कक्षों में अनधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश न करने दिया जाए। समस्त नामांकन प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी की जाए। नामांकन कक्षों में एक दीवार घड़ी लगवा ली जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र सिंह, समस्त आरओ एवं एआरओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *