शाहजहांपुर | मिर्जापुर क्षेत्र के ढाई घाट गंगा नदी में भैंस नहला रहे किशोर की गंगा नदी में डूब कर मौत हो गई | सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | वही किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है |
दरसल क्षेत्र के ग्राम चौंरा निवासी मोहित कुमार चौहान अपनी भैंसे चराने के लिए ढाई घाट गंगा तट की तरफ गया हुआ था | इस दौरान उसकी भैंस गंगा नदी में चली गई | मोहित भी भैंस को नहलाने के लिए गंगा में चला गया इस दौरान भैंस को नहलाते समय वह गहरे पानी में डूबने लगा |अन्य पशु चरवाहों के शोर मचाने पर पास के ही गांव के गोताखोरों ने 2 घंटे तक गंगा में तलाश करने के बाद मोहित को बाहर निकाला तब तक उसकी सांसे रुक चुकी थी | मोहित के पिता सुदीप की सूचना पर शमशाबाद थाने की पुलिस ने मृतक मोहित कुमार चौहान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है | वही मोहित की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है |