दरूदों सलाम की सदाओं से लखनऊ के विभिन्न इलाके से निकाला जाएगा परम्परागत मरकज़ी जुलूस-ए-मोहम्मदी: हज़रत सैय्यद अय्यूब अशरफ।

दरूदों सलाम की सदाओं से लखनऊ के विभिन्न इलाके से निकाला जाएगा परम्परागत मरकज़ी जुलूस-ए-मोहम्मदी- हज़रत सैय्यद अय्यूब अशरफ।

जुलूस-ए-मोहम्मदी हज़रत सैय्यद अय्यूब अशरफ की अध्यक्षता व कयादत में निकाला जाएगा: मोहम्मदी मिशन।

लखनऊ, 15 सितंबर 2024 ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के पदाधिकारियों, आइम्मा ए मसाजिद अंजुमनों के ज़िम्मेदारान, मोहम्मदी मिशन यूथ विंग और ज़ोनल कमेटी के सदस्य तथा पुलिस प्रशासन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक एस.आर.टी पैलेस, कैम्पवेल रोड, बालागंज, लखनऊ में हज़रत सैय्यद अय्यूब अशरफ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) और सहायक पुलिस आयुक्त (चौक) सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। साथ ही ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के संरक्षक सैय्यद याकूब अशरफ, प्रधान सचिव सैय्यद बाबर अशरफ, महासचिव डॉ. सैय्यद शहाबुद्दीन, उपाध्यक्ष कारी रोशनी अली कादरी और खान मोहम्मद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फरीद, प्रवक्ता सैय्यद जुनैद अशरफ, और यूथ अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद अहमद मियाँ इस बैठक में उपस्थित थे।
हज़रत सैय्यद अय्यूब अशरफ ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत करते हुए परम्परागत जुलूस-ए-मोहम्मदी को पूर्व की भाँति निकाले जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की।


श्री विष्वजीत श्रीवास्तव जी अपर पुलिस उपायुक्त पष्चिमी ने यह अष्वासन दिया कि जुलूस-ए-मोहम्मदी परम्परागत तरीके से निकलवाने में पूर्ण सहयोग किया जाएगा और प्रशासन इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध करेगा। उन्होंने अंजुमनों के ज़िम्मेदारों को संबोधित करते हुए कहा, कि लखनऊ की तहज़ीब में ‘पहले आप’ कहा जाता है, लेकिन कानून के पालन में ‘पहले मै’ की नीति अपनानी चाहिए।
सैय्यद बाबर अशरफ ने कहा कि ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के तत्वावधान में लखनऊ में परम्परागत जुलूस व जष्न -ए-मोहम्मदी दिनांक 16 सितंबर 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निकाला व मनाया जाएगा। जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दोपहर 1ः30 बजे दरगाह हज़रत मखदूम शाहमीना चौक पहुंचेगा। इस पूरे कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन व जिला प्रषासन का पूर्ण सहयोग रहता है।

यूथ अध्यक्ष हज़रत सैय्यद मोहम्मद अहमद मियाँ ने ईद मीलादुन्नबी की तैयारियों के संबंध में प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस शांतिपूर्ण पर्व के दौरान पुलिस व्यवस्था, यातायात, सफाई, जल आपूर्ति आदि जैसी व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं ताकि जुलूस और जश्न-ए-मोहम्मदी पूरी शानो शौकत से मनाया जा सके।

मिशन के महासचिव डा.सैयद शहाबुद्दीन ने आए हुए सभी पुलिस अधिकारियों एवं सभी महमानों का शुक्रिया अदा किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *