*ब्रेकिंग*
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 31 अक्टूबर 2024 लखनऊ*
पुलिस ने गरीब बच्चों के साथ बांटीं दिवाली की खुशियां
दिवाली की रात हुसैनगंज पुलिस ने बांटी खुशियां गरीब बच्चों को दिए उपहार खुशी से खिल उठे चेहरे।
*लखनऊ कमिश्नरेट थाना हुसैनगंज पुलिस किला चौकी द्वारा किया गया सराहनीय कार्य।
*पुराना किला चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार व दीवान शशांक शेख सिपाही सौरभ ढाका ने गरीब बच्चों को मिठाईयाँ दिए बच्चों का खुशी से खिला चेहरा*
*लखनऊ के हुसैनगंज थाना में दिवाली पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पुलिसकर्मियों ने गरीब बच्चों के बीच जाकर खुशी के इस पावन पर्व पर मिठाइयां और पटाखे मोमबत्ती लावा बांटी और बच्चों के साथ मिलकर पटाखे जलाए पुराना किला क्षेत्र में गरीब बच्चों के मिठाइयां व पटाखे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे थाना हुसैनगंज क्षेत्र के पुराना किला चौकी इंचार्ज ने सभी लोगों से कूछ समय बात चित किए और सबको मिठाई लावा पटाखे मोमबत्ती व उपहार दिया तो बच्चों के साथ परिजन भी हुए खुश जब चौकी इंचार्ज ने मिठाई और कुछ दीपावली का उपहार भेट दिया तो बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा बच्चे मिठाई पा कर काफी खुश हो गए चौकी इंचार्ज ने दीपावली के दिन कुछ समय बच्चों के साथ बिताकर संतुष्ट हुए उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों का भी मन दीपावली को पटाखे जलाकर, मिठाई खाने का होता है लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण ऐसे घरों के बच्चे अपना मन मार कर रह जाते हैं आसमान में छूटने वाले पटाखों को देखकर खुश हो जाते हैं बच्चों के साथ कुछ पल बिता तो बड़ा सुकून मिला मिठाई पा कर खुशी से खिले चहरे देखकर बहुत संतुष्टि हुई इस अवसर पर चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार दीवान शशांक शेख सिपाही सौरभ ढाका si कृष्ण यादव si अमित कुमार दीवान विनय सिंह सिपाही सचिन सरोज आदि पुलिस की उपस्थित के साथ स्थानीय लोग उपस्थित रहे*
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*