नूरबाड़ी एसडीओ राहुल सिंह का विदाई समारोह नम आंखों से हुआ।
नूरबाड़ी एसडीओ राहुल सिंह का विदाई समारोह सम्पन्न–( नम आँखों से अपने चहेते एससीओ को उपकेंद्र कर्मियों ने किया विदा) लखनऊ।अपट्रान खण्ड के अंतर्गत आने वाले नूरबाड़ी उपकेंद्र के उपखण्ड अधिकारी राहुल सिंह का अधिशासी अभियंता के पद पर प्रमोशन हो गया।फिलहाल वो आगरा के लिए जल्द रवाना होंगे।इस आवसर पर शनिवार की शाम नूरबाड़ी उपकेंद्र के कर्मचारियों ने उनका विदाई समारोह मनाया।जिसमे उन्होंने अपने चहेते उपखण्ड अधिकारी इंजीनियर राहुल सिंह को नम आँखों से विदा किया।इस अवसर पर अवर अभियन्ता राजेश सिंह वा दीपक कुमार ने उन्हें माला पहनाकर कर उनसे आशीर्वाद लिया।बताते चले सन 2022 को राहुल सिंह ने सरौसा भरोसा उपकेंद्र से नूरबाड़ी में कार्यभार संभाला था।तब नूरबाड़ी में करीब 89 प्रतिशत फीडर हानि थी।अपनी उत्तम कार्य शैली वा व्यवहार से कुशल राहुल सिंह ने बिजली चोरी पर लगाम लगा कर करीब 65 प्रतिशत फीडर हानि में कमी ला दी।अब मात्र 25 प्रतिशत रह गई है।इस कार्य मे अवर अभियन्ता राजेश कुमार वा दीपक कुमार ने अपने एसडीओ राहुल सिंह का भरपूर सहयोग किया।इतना ही नही नजफ़ फीडर,वज़ीरबाग़,पुराना चबूतरा,तकिया,नूर बेग का हाता आदि इलाको में केबिल के मक्कड़ जाल को समाप्त करते हुए आर्मड केबिल लगा कर बिजली चोरी पर अंकुश लगाया।साथ ही नए ट्रांसफार्मर भी लगा कर बिजली सेवा को बेहतर बनाया।इतना ही नही ओटीएस अभियान में भरपूर मेहनत कर राजस्व को बढ़ाया।जिसके फलस्वरूप पूरे जनपद में अपट्रान खण्ड नम्बर वन रहा।इस अवसर पर राशिद मिर्ज़ा, बबलू,आशीष,पप्पू, रिज़वान,अंशु, श्रीकांत, मज़ाहिर,कल्लू,सागर, भानू प्रताप सिंह,जयदीप,खालिद आदि के साथ समाज सेवी मेहंदी हसन बबलू,गुफरान चौधरी वा कई उपभोक्ता भी मौजूद रहे।