पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपाई जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सहारनपुर सवांददाता। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न माननीय स्व. श्री अटल बिहारी वाजपाई जी के जन्मतिथि के अवसर पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम प्रताप मार्केट स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया जिसमें सभी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा उनको पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर संस्थापक के एल अरोड़ा जी द्वारा श्री अटल जी को पूरे भारतवर्ष का प्रेरणा स्रोत बताया गया। उन्होंने कहा कि भारत की बदलती हुई तस्वीर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी का ही सपना थी। उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति बनाने के लिए कठोर निर्णय लिए, जिसे एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाला व्यक्ति ही ले सकता है। भारत को विकसित देश बनाने हेतु उनके प्रयासो को हमारा नमन है। उन्होंने कहा कि वह किसी दल, वर्ग विशेष के नेता नही बल्कि सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाले एक दूरदर्शी प्रधानमंत्री थे।
संस्था के संरक्षक प्रोफेसर डा. पी.के शर्मा जी ने कहा कि भारतवर्ष के सभी राजनीतिज्ञों को चाहिए कि वह हम सब के आर्दश पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी से प्रेरणा लेकर उनके उच्च नैतिकता के पदचिन्हो पर चलकर भारत को प्रगति के पथ पर ले जाएं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आर के जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम नाथ छोकरा, पूर्व अध्यक्ष सीएम एंडले, डा. एस के अग्रवाल, केएल दावडा, यशपाल मालिक, विजय कुमार, अनिल तलूजा, सुरेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, रंजन गुप्ता, संदीप गुप्ता, वाई के गुप्ता आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
जारीकर्ता
कार्यालय
*सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी*