सादर प्रकाशन हेतु……
ओम ब्रह्म शांति सेवा संस्थान ने गरीबों को बांटे कंबल।
मदद करना और देने की भावना ही आपको श्रेष्ठ बनाती है : आलोक त्रिपाठी।
लखनऊ। दूसरों की मदद करना और जरूरतमंद को कुछ देना यह भावना ही आपको औरों से श्रेष्ठ बनती है। जिसके अंदर यह भावना होगी वह समाज व देश के लिए हमेशा कुछ ना कुछ करता रहेगा उक्त बात आज ओम ब्रह्म शांति सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा गीता पल्ली स्थित तुलसी उद्यान में चल रही बाल योगी संजय जी महाराज की राम कथा में कंबल वितरण के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष व लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने कही।
तुलसी उद्यान गीता पल्ली में कल से चल रही श्री राम कथा के आज दूसरे दिन विंध्याचल से आए कथा वाचक बाल योगी संजय जी महाराज की कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे । श्री राम कथा के दूसरे दिन ओम ब्रह्म शांति सेवा संस्थान लखनऊ जो पिछले कई वर्षों से इस तरह का आयोजन करता चला आ रहा है आज भी गरीबों को कंबल वितरण किया साथ ही कम्बल लेने आए सभी लोगों का अभिवादन करने के साथ ही सभी को चाय व नाश्ता भी कराया। इस अवसर पर संस्थापक महासचिव डी सी श्रीवास्तव ने कहा कि आज जो लोग भी कम्बल लेने आए हैं यह सब हमारे अतिथि होने के साथ ही सभी सम्मानित है,आज इन सभी को कंबल देकर मैं अपने को धन्य समझ रहा हूं। इस अवसर पर
कार्यक्रम में ओम ब्रह्म शांति सेवा संस्थान के संस्थापक महासचिव डी सी श्रीवास्तव के साथ ही रमेश चंद्र त्रिपाठी ,राकेश श्रीवास्तव, रामचंद्र गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता, प्रोफेसर अनूप मिश्रा, कोमल द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद फहीम