*”ब्रेकिंग न्यूज़”*
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 7 फरवरी 2024 लखनऊ”*
लखनऊ चारबाग से केकेसी होते हुए कैंट जाने वाली रोड व उदयगंज पुल के पास दिनभर रहा जाम।
चारबाग से मवईयां जाने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत कार्य होने से आम वाहन सवार तीन दिनों से हो रहे हैं परेशान।
सरगर्मियां न्यूज़ सवांददाता लखनऊ। चारबाग से कैंट जाने वाली सड़क पर दिनभर जाम से केकेसी और केकेबी कॉलेज के छात्र, व कर्मचारी, शिक्षक, आम वाहन सवारो पर आफत आ गई है दिन में सड़क की मरम्मत कार्य होने से आम लोग हो रहे हैं परेशान वाहन सवार बोले रात में सड़क बनने का काम होता तो इतना लंबा जाम से जंग नहीं झेलना पड़ता आलम यहां है कि केकेसी चौराहे से लेकर छावनी चौराहे तक सैकड़ो वाहन रेंगते हुए मिले दूसरी तरफ उदयगंज सिंचाई विभाग चौराहे के पास से लेकर सदर पुल तक
रहेता है जाम इस बीच रोडवेज बसें, सिटी बसें, टेंपो, ई रिक्शा, के आने से बाइक और कार सवारों का निकलना मुश्किल भरा हो जाता है और लखनऊ कमिश्नर के कई बार आदेश देने के बावजूद मौके पर नहीं दिखती पुलिस रोज जाम लगने के कारण लोगों का बुरा हाल और दुकानदरों का व्यापार भी हो रहा है प्रभावित आये दिन थाना हुसैनगंज के समीप केकेसी व उदयगंज चौराहा लगाता है भीषण जाम*
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*