लखनऊ में गरज चमक के साथ जमकर बरस रहा सावन तेज बारिश से सुहाना हुआ मौसम।

*ब्रेकिंग न्यूज़*

*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 31 जुलाई 2024 लखनऊ*

लखनऊ में गरज चमक के साथ जमकर बरस रहा सावन तेज बारिश से सुहाना हुआ मौसम।

दिन में रात जैसा अंधेरा लखनऊ में झमाझम बारिश ऑफिसों में घुसा पानी।

यूपी में मूसलाधार बारिश विधानभवन परिसर में भरा पानी लखनऊ नगर निगम और महापौर का आवास भी डूबा और कई कॉलेजों में भी पानी भरा।

*राजधानी लखनऊ में तेज बारिश शुरू हो गई है सावन माह की पहली तेज बारिश ने लोगों को काफी सुकून दिया है कुछ देर पहले ही आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई बारिश के बीच बिजली चमक रही है और दृश्यता काफी कम हो गई है बारिश के दौरान शहर का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है मौसम विभाग के अनुसार शाम तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की सम्भावना है और लखनऊ में तो पानी सड़कों पर बहने लगा इसके चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया जोरदार बारिश का आलम यह था कि पानी यूपी विधानभवन परिसर में तक पहुंच गया लखनऊ नगर निगम और महापौर का आवास भी बारिश से बच नहीं सका नगर निगम के सभी विभागों में गंदा पानी घुस गया और महापौर का आवास पानी से डूब गया केकेसी छाते के नीचे सड़क पर पानी भरा जिससे लगा जाम विधानभवन के आसपास की स्थिति तो बेहद खराब रही यहां सत्र चलने की वजह से तमाम वीआईपी फंस गए जलभराव से गाड़ियां निकालने में दिक्कतें हो रही थी बाहर सड़कों पर भारी जल भराव था भाजपा मुख्यालय के अंदर भी पानी भर गया हजरतगंज स्थित कैपिटल सिनेमा के आसपास की सभी दुकानों में कमर तक पानी हो गया है कपड़े से लेकर अन्य खाने-पीने के समान पानी में डूब गए हैं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह टीम के साथ खुद विधानभवन व हजरतगंज के आसपास मोर्चा संभाले हुए हैं जल निकासी का काम कराया जा रहा है लेकिन अभी तक पानी नहीं निकल पाया है विधानभवन के आसपास जल भराव होने से मुख्यमंत्री को भी हुई दिक्कतें नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक जल भराव की वजह से मुख्यमंत्री को भी निकलने में दिक्कतें हुई उन्हें गेट नंबर 1 से निकाला गया क्योंकि हजरतगंज विधानभवन के चारों तरफ सड़कों पर पानी भरा हुआ था महापौर सुषमा खर्कवाल बाढ़ नियंत्रण के प्रशिक्षण के संबंध में इन दोनों हैदराबाद में हैं वह बाढ़ रोकने के उपाय के बारे में प्रेजेंटेशन देख रही हैं इधर लखनऊ में हुई बारिश के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल का घर खुद ही डूब गया उनके घर में भी लाखों के सामान का नुकसान हुआ है महापौर का आवास नगर निगम से बमुश्किल 1 किलोमीटर पर है बाला कदर रोड पर फैमिली कोर्ट के पास है गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते से उमस भरी गर्मी और तेज धूप से लोग हलकान हैं ऐसे में बुधवार को हुई बारिश से उन्हें कुछ राहत मिलने की उम्मीद है बारिश के चलते सड़कों पर तकरीबन सन्नाटा है वहीं कुछ लोग बाइक और कार से बारिश के बीच मस्ती करते नजर आए अपने दफ्तरों में बैठे लोग बारिश का वीडियो बना रहे हैं और इसे अपने दुसरे शहरों में जान्ने वालों को भी भेज रहे हैं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में आगामी तीन दिनों तक अलग अलग जगहों पर मध्यम से तेज बारिश होने की सम्भावना है इस दौरान तापमान सामान्य रहेगा लोगों को खुले इलाकों में बारिश के दौरान न निकलने को कहा गया है*

*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *