*”ब्रेकिंग न्यूज़”*
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 4 फरवरी 2024 लखनऊ”*
लखनऊ में भर्ती की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे मृतक आश्रित।
धरने पर बैठे मृतक आश्रित जब तक उन्हें जॉइनिंग लेटर नहीं मिल जाता वे विरोध प्रदर्शन नहीं छोड़ेंगे।
नौकरी दो या जहर दो’भर्ती की मांग को लेकर धरने पर बैठे मृतक आश्रित।
लखनऊ के परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे की भर्ती की मांग को लेकर आश्रित धरने पर बैठ गए हैं इनमें से कई ऐसे आश्रित हैं जो 7 साल से भर्ती इंतजार रहे हैं अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान करते हुए दो टूक कहा है ‘नौकरी दो या जहर दो’ अभ्यर्थियों ने कहा है कि 2018 से मृतक आश्रित कोटे की भर्ती की मांग की जा रही है अभी तक इसको किया नहीं गया है प्रदेश भर में करीब 1000 से ज्यादा ऐसे अभ्यर्थी हैं जो मृतक आश्रित कोटे की भर्ती की राह देख रहे हैं अभ्यर्थियों ने कहा है कि अब वह इस धरने से जॉइनिंग लेटर लेकर ही जाएंगे अभ्यर्थी सचिन कुशवाहा ने बताया कि पिछले 7 साल में मंत्री बदलते रहे लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भी कई बार मुलाकात हुई है लेकिन भर्ती शुरू नहीं की गई इतना ही नहीं मुख्यमंत्री से भी जाकर जनसुनवाई दरबार में अपनी अर्जी दी गई लेकिन उसका कोई हल नहीं निकल पाया है अभ्यर्थियों ने कहा कि नौकरी नहीं लगने की वजह से परिवार का गुजारा भी मुश्किल हो रहा है नौकरी के इंतजार में दुश्वारियां काफी बढ़ गई हैं आश्रित पवन तिवारी ने कहा कि सरकार को हमारा दुख दर्द दिखाई नहीं दे रहा है अब हम आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से पत्रकार रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*