छोटी-छोटी शिकायतों का निस्तारण गांव में ही दोनो पक्षों की सहमति पर करायें – डीएम
क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का विश्वास दिलाने हेतु रात्रि गस्त बढ़ायें- राजेश द्विवेदी
दिवाकर शुक्ला सह संपादक
हरदोई | थाना सदर में आहूत थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में कानूनगो व लेखपालों से कहा गांव के आपसी विवाद तथा छोटी-छोटी शिकायतों का निस्तारण पंचायत भवनों में प्रधान, सचिव, थानाध्यक्ष तथा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित में सुलह-समझौते के आधार पर दोनो पक्षों की सहमति पर करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के शरीफों और गरीबों को न्याय दिलाने के लिए दबंग एवं माफियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थानाध्यक्ष से कहा ग्रामीण क्षेत्रों के बीट सिपाही एवं चौकीदारों से अपराधी, अपराधिक, आसमाजिक, दंबग एवं भूमाफियों की विशेष रूप प्रतिदिन जानकारी लें और क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का विश्वास दिलाने हेतु रात्रि गस्त बढ़ायें।