शाहजहाँपुर | जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने नगरीय निकाय निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वैरीकेटिंग की व्यवस्था भी समय से पूर्ण कर ली जाये। उन्होने कहा कि नामाकंन के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाये। नामाकंन स्थल के बाहर सम्बन्धित पद का विवरण भी अंकित किया जाये। निरीक्षण उपरान्त बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी कार्यालय के बाहर अधिक संख्या में वाद कारियों/शिकायतकर्ताओं को देख कर जिलाधिकारी ने पेशकार को लगाई फटकार दिये कड़े निर्देश।
न्यायालय बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी कार्यालय के बाहर अधिक संख्या में वाद कारियों/शिकायतकर्ताओं के उपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने मौजूद लोगो से उनकी शिकयतों के विषय में जानकारी ली तथा निस्तारण में लापरवाही मिलने पर सम्बन्धित पेशकार श्री दुर्गेश को कड़ी फटकार लगाते हुये जवाब तलब किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करया जाये। साथ ही जिलाधिकरी ने श्री दुर्गेश को निर्देशित करते हुये कहा कि बजुर्गो के प्रकारणों को मानवीय दृष्टिकोण रखते हुये प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करायें।