PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने किया 194 करोड़ की 55 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
हाईवे के साथ-साथ गांव की सड़कें बनाने में विशेष ध्यान दे रही योगी सरकार : जितिन प्रसाद
शाहजहांपुर – यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज शाहजहांपुर पहुंचे। यहां ददरौल विधानसभा के कांट कस्बे में पहुंचकर मंत्री जितिन प्रसाद और सुरेश खन्ना ने एक अरब से ज्यादा की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया । साथ ही पीडब्ल्यूडी मंत्री ने 194 करोड़ की 55 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया । इस दौरान उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने विभाग के ठेकेदार और अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उनके जिले में सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सड़क निर्माण में किसी भी तरह की शिकायत आई तो संबंधित ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जितिन प्रसाद ने कहा कि वो चाहते हैं कि उनके जिले की सड़कें वर्ल्ड क्लास की सड़कें होनी चाहिए। इस दौरान मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि 62 किलोमीटर लंबी यह सड़क ददरौल विधानसभा के किसानों के विकास के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी। जितिन प्रसाद ने कहा कि योगी सरकार हाईवे और बड़ी सड़कों के साथ-साथ गांव की सड़कें बनाने में विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि हमें अपने गांव की सड़कों को भी वर्ल्ड क्लास की नंबर वन सड़क बनाना है।उन्होने कहा कि अजीजगंज से मदनापुर तक बनने बाली सड़क से क्षेत्र के लाखों ग्रामीणों को सहूलियत मिलेगी । इससे क्षेत्र में विकास भी होगा और कुरिया कला से हरदोई की दूरी भी कम हो जाएगी।