दिवाकर शुक्ला सह संपादक
हरदोई | विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग एवं लू से बचाव के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि लू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। बचाव के तरीकों के संबंध में ऑडियो-वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को ब्लॉक स्तर पर बैठक कर बचाव के तरीकों के बारे में बताया जाए। इसके लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित सभी विभाग अभियान के दौरान समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने पशुपालन विभाग को सुगर पालकों को संवेदीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रखें। हेल्थ एटीएम की स्थापना के लिए विशेष प्रयास किये जायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।