सड़क दुर्घटना में ईंट भट्ठे के मुनीम दिनेश गुप्ता की मौत

मिर्जापुर शाहजहाँपुर | थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में ईंट भट्ठे के मुनीम की मौत हो गई |
दरसल बदायूँ-फर्रूखाबाद मार्ग पर गाँव नूरपुर तरसौरा के समीप तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से कलान कस्बा निवासी 32 वर्षीय मुनीम दिनेश गुप्ता पुत्र देवकीनंदन घायल हो गया | आनन फानन में उन्हें इलाज हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर ले जाया जा रहा था जहां रास्ते मे दम तोड़ दिया | दिनेश गुप्ता एक ईंट भट्ठे पर मुनीम थे | वह कलान से बाइक से ईंट भट्ठे पर आ रहे थे | इसी दौरान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी | जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए | आनन फानन में भट्टा स्वामी घायल मुनीम दिनेश को सीएचसी जरियनपुर लेकर पहुंचे जहां से घालत गंभीर होने पर राजकीय मेडीकल कालेज शाहजहाँपुर रेफर कर दिया गया | मेडीकल कालेज ले जाते समय रास्ते मे गंभीर घायल मुनीम दिनेश गुप्ता ने दम तोड़ दिया | वही दिनेश की मौत से उसकी पत्नी निशा व बेटी दीप्ती, नव्या,खुशी,राधिका व युवांश का रो-रोकर बुरा हाल है |

मृतक मुनीम दिनेश गुप्ता का फाइल फोटो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *