स्मार्टफोन व टैबलेट छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगेःरजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्य मंत्री

स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर छाई खुशी

लैपटॉप का सकारात्मक प्रयोग छात्रों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा: अशोक अग्रवाल

नई तकनीक से विद्यार्थियों के जीवन मे नवपरिवर्तन आएगा: ब्लॉक प्रमुख

आईपी सिंह उप संपादक

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत, आज महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप मे राज्यमंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी द्वारा छात्र-छात्राओं को 105 स्मार्टफोन तथा 75 टैबलेट वितरित किये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि  ये स्मार्टफोन छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे।स्मार्टफोन और टैबलेट में पढ़ाई के लिए ऑनलाइन सामग्री मिलेगी। साथ ही रोजगार संबंधित जानकारियां भी मिलेंगी। मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी तिवारी ने समारोह का शुभारंभ व उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। मौजूद छात्र व छात्राओं के चेहरों पर टैबलेट व स्मार्टफोन पाने की आतुरता व खुशी झलक रही थी। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ नेत्रपाल सिंह ने बताया कि सभी स्मार्टफोन में डीजी शक्ति अध्ययन एप इंस्टाल है। एप के जरिये संबंधित विश्वविद्यालय या विभाग विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराएंगे।
स्व० रघुनंदन प्रसाद पीजी कॉलेज सरवा सण्डीला में 75 टैबलेट वितरित किये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सदस्य विधान परिषद श्री अशोक अग्रवाल में बच्चों को लैपटॉप देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि लैपटॉप का सकारात्मक प्रयोग छात्रों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा।
ज्ञानदीप डिग्री कॉलेज टड़ियावां में माननीय ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश ने छात्रों को टैबलेट एवं लैपटॉप वितरित किये। उन्होंने कहा कि नई तकनीक से विद्यार्थियों के जीवन मे नवपरिवर्तन आएगा।
इसके अतिरिक्त आज स्वामी ब्रम्हानन्द डिग्री कॉलेज आगमपुर शाहाबाद तथा राजकीय डिग्री कॉलेज पिहानी में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *