दिवाकर शुक्ला सह संपादक
हरदोई | कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक सम्पन्न हुई |राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ नगरीय निकाय चुनावों में चुनाव प्रचार में प्रयुक्त विभिन्न मदों की दरों पर विचार-विमर्श किया। राजनीतिक दलों ने तय अधिकांश दरों पर सहमति जतायी। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कुछ सुझाव प्रस्तुत किये। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अंतर्गत सुझावों पर विचार किया जाएगा। आगे भी समय समय पर चुनाव आयोग के निर्देशों के अधीन राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें होंगी। सभी दल आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।