आईपी सिंह उप संपादक
हरदोई |कोविड की तैयारियों को लेकर माकड्रिल का आयोजन मेडिकल कालेज एल-3 फैसिलिटी, नया गाँव मुबारकपुर स्थित 100 शैय्या चिकित्सालय एल-2 फैसिलिटी और जनपद के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों(सीएचसी) अहिरौरी, बावन, संडीला एवं शाहाबाद पर किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजेश कुमारी तिवारी ने बताया कि मेडिकल कालेज एल-3 फैसिलिटी में विश्व स्वास्थ्य संगठन की सर्विलेंस मेडिकल आफिसर(एसएमओ) डॉ० सौम्या देव, नया गाँव, मुबारकपुर स्थित100 शैय्या एल-2 फैसिलिटी में लखनऊ मंडलके अपर निदेशक डॉ० अचल सिंह एवं एल-1 फैसिलिटी अहिरौरी मेंउपमुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ० समीर वैश्य, बावन में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ० पंकज मिश्रा, संडीला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सुशील कुमार एवं शाहाबाद में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश गौतम द्वारा किया गया ।
माकड्रिल में मुख्यतः आक्सीजन प्लांट, आक्सीजन पाइप लाइन, आक्सीजन कंसनट्रेटर, आक्सीजन सिलेंडर, मानव संसाधन एवं उनको दिए गए प्रशिक्षण, आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता एवं अबाध विद्युत आपूर्ति की स्थिति जाँची गयी ।
कोविड के दौरान रखे गये आई०सी०यू० टेक्नीशियन एवं वेंटीलेटर आपरेटरों की सेवाएँ समाप्त हो चुकी हैं इसी क्रम में अपर निदेशक ने निर्देश दिये कि अपने उपलब्ध चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की वेंटीलेटर एवं अन्य उपलब्ध उपकरणों को भली-भांति चलाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन फिर से किया जाए ।
सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर नोडल अधिकारी अपने प्रशिक्षित स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।
कोविड से बचाव के लिए करें –
मास्क लगाए रहें |
चेहरे को बार-बार न छुयें |
हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोते रहे |
दो गज की शारीरिक् दूरी का पालन करें |
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें |
बेवजह घर से बाहर न निकलें |