हरदोई में नेहरु युवा केन्द्र के तत्वावधान में बड़े धूम धाम से मनायी गयी भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती

आईपी सिंह उप संपादक

हरदोई | नेहरु युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों सहित सभी विकास खण्ड के युवा मंडलों ने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर कि जयंती बड़े धूम धाम से मनायी गयी| विकास खण्ड- बेहन्दर में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अभिषेक और युवा मंडलों के सहयोग से बड़े धूम धाम से जयंती मनायी गयी| जहा युवाओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही साथ संविधान निर्माता के जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त भी किया गया| इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया| वही विकास खण्ड- सांडी के गंगा ग्रामो में नमामि गंगे के स्पीयर हेड सदस्य श्री जितेन्द्र कुमार वर्मा और श्री कैलाश चन्द्र ने गंगा दूतो, युवा मंडलों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता से जयंती को मनाया| जहा लोक गीत, लोक नृत्य का प्रस्तुतिकरण करते हुए रैली निकाल कर संविधान के उद्देश्यों के प्रति जागरूक किया गया| वही विकास खण्ड- हरियावां में भी बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर जी के जीवन दर्शन पर, स्पीयर हेड भवानी प्रसाद शर्मा द्वारा गोष्टी एवं संविधान के माध्यम से आम नागरिक को प्राप्त अधिकारों के बारे चर्चा कि गयी| सभी विकास खण्ड में राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक, युवा मंडल महिला मंडल इत्यादि ने भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर कि जयंती पर उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *