अंबेडकर जयंती पर बंद रहेगा हरदोई का जनपद न्यायालय

आईपी सिंह सह संपादक

हरदोई | भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) की जयंती 14 अप्रैल को हरदोई जनपद न्यायालय में अवकाश की घोषणा की गई है | सूचना विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को अवकाश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है | इस अधिसूचना के अनुसार 14 अप्रैल को हरदोई के जनपद न्यायालय में अवकाश रहेगा | भारत के पहले कानून मंत्री और संविधान को बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से श्रद्धांजलि समारोह का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है | इस दिन इनके महत्वपूर्ण कार्यों और योगदान को याद किया जाता है | इसके अलावा देश के कोने-कोने में भीमराव अंबेडकर को अपना आदर्श मानने वाले लोगों की ओर से भी अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *