अकबर नगर के पसमांदा नगर वासियों ने किया दो रोज़ा उपवास व रोज़ रखने का एलान।
ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के प्रतिनिधि मण्डल के साथ हुई जिम्मेदारान की हुई बैठक।
सारे लोग एकजुट होकर रब की बारगाह में करेंगे दुआ।
लखनऊ 23 दिसम्बर 2023 अकबर नगर मे पसमांदा समाज के लोग व जिम्मेदारान के साथ ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन का प्रतिनिधि मण्डल हज़रत सैय्यद बाबर अशरफ प्रधान सचिव की अध्यक्षता मे मिला इस मौके पर मिशन उपाध्यक्ष कारी रौशन अली कादरी, यूथ अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद अहमद मियाँ, सैय्यद हमीदुल बारी, ज़ोनल अध्यक्ष ज़फर अहमद, नूर आलम, इमरान राजा, पापुलर भाई, मंगल झाँ, अरशद वारसी, मोहम्मद असलम खान, इमरान एडवोकेट, मोहम्मद शकील, मोहम्मद मक्की आदि शामिल थे। लोगों ने बताया की चालिस पचास हज़ार लोग लगभग 60-70 साल से इस कुकरैल नाले से लगी अकबर नगर की आबादी मे रह रहे है जब लखनऊ विकास प्राधिकरण का वजुद भी नही था। तबसे हमारे पूर्वज यहाँ रह रहे है उन लोगों ने कहा इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेन्च ने 22 जनवरी 2023 तक रोक लगा दी है जिससे यहाँ के निवासी को कुछ राहत मिली और उत्तर प्रदेश सरकार से उम्मीद लगा हुए है कि वह ज़ालिम
भ्रष्टाचारियों के स्थान पर कमज़ोर और पसमांदा समाज पर बिल्डोज़र चलाने के भय पैदा करने के कारण से पीड़ित है ऐसे खौफ से भरी स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोग अपने बच्चों बुढ़ो के साथ दो दिवसीय उपवास व रोज़ा रखकर रब से दुआ करके अपनी जाएज़ माँग व मौलिक अधिकारों की बाज़याबी हेतु गुहार लगाएगे और यहाँ निवास करने वाले सभी धर्म के हज़ारो पीड़ितो, मज़लूम, कमज़ोर लोग अपनी सदाए पहुचाने हेतु शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक ढ़ंग से शासन एवं प्रशासन के सामने अपनी माँग रखेगे। स्थानीय लोगो ने अपने इरादे और नीयत को हुकूमत को बाबत अरने हेतु मिडिया, न्यायालय एवं प्रत्यावेदन के माध्यम से रखा और कहा सरकार यह तय करें मकान या कब्रिस्तान या शमशान। हमसे हमारा जीवन न छिना जाए। अकबर नगर मे हमारी आत्मा बसी है हमारे पूर्वजो की यादे बसी है। हम दुखी दिलों विशेष रूप से बच्चों के भविष्य को देखते हुए हमे पूर्व की भाँति मुलभुत सुविधा के साथ इसी स्थान पर रहने की व्यवस्था सुनचीत की जाए। क्योंकि गुजिश्ता दो दिनो से इस ढ़ंड के मौसम मे लाइट बत्ती पानी व कारोबार आदि जो स्थानों मे बाधित है उसे पूर्व की भाँति चलाने का आदेश दिया जाए और ऐसी स्थिति को देखते हुए बच्चों ने रो रो कर अपनी तक्लिफो को प्रदेश के मुख्यः तक पहुचाने की कोशिश की बच्चों की दर्द भरी गुहार से बस्ती दर्द से चीख उठी। लोगो ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कल इलाके मे सभी लोग दो रोज़ा उपवास व रोज़ा रखकर सरकार से गुहार करेगे। और रब से दुआ करेंगे की ऐसे हालात से हमारी मदद करे। इंशाल्लाह रोजे़ की बरकतों से हम सब मोहल्ले वालों की हिफाजत होगी क्योंकि यहाँ से हटाने के बाद हमारा सब कुछ बर्बाद हो जाएगा हमारे बच्चों की शिक्षा, कारोबार, रोज़गार, घरबार सब खत्म हो जाएगा। रोज़ा रख कर हम लोग अपनी माँग प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री तक पहुचाना चाहते है। और हमे उम्मीद ही नही पूरा यकीन है हमारी माँग उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी जी महोदय ज़रूर सुनेगे और अभी हाल मे उन्होंने सख्ती के साथ यह निर्देश भी दिया कि किसी गरीब का आशियाना नही टुटना चाहिए।