*ब्रेकिंग न्यूज़*
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 28 दिसंबर 2024 लखनऊ*
*अवैध पार्किंग को पुलिस नगर निगम की शह*
अमीनाबाद में अवैध पार्किंग का गोरखधंधा, हनुमान मंदिर के पास की जा रही धन उगाही।
पुलिस और नगर निगम की शह पर अमीनाबाद में दो पहिया वाहन पार्किंग चल रही है।
अमीनाबाद हनुमान मंदिर के बगल में और मेडिसिन मार्केट जाने वाली सड़क के पास अवैध दो पहिया वाहन पार्किंग चल रहा है।
अवैध पार्किंग का गोरखधंधा राजधानी लखनऊ में तेजी से फल-फूल रहा है. अवैध स्टैंड का संचालन करने वाले माफियाओं के खिलाफ नगर निगम और पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है अमीनाबाद में हनुमान मंदिर के पास स्टैंड की आड़ में धन उगाही कर रहे हैं लोग और गाड़ी पार्क करने वालों को टोकन नहीं दिए जा रहे हैं बावजूद इसके उन लोगों से नगर निगम की ठेकेदारी के नाम पर धन वसूली की जा रही है लखनऊ के अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट के आसपास दो पहिया वाहन अवैध पार्किंग चल रही है मेडिसिन मार्केट में आने जाने वाले लोगों से और बाजार करने वाले लोगों से लिए जा रहे हैं ₹20 दो पहिया वाहन का बिना टोकन पर्ची ही वसूली किया जा रहा है गाड़ियों का ₹20 लोगों से दोनों जगहों से महज दस मीटर की दूरी पर पुलिस की चौकी है पांच से सात सिपाही चौकी पर नियमित रूप से तैनात रहते हैं इसके बावजूद अवैध पार्किंग से होने वाली दिक्कत किसी को नजर नहीं आती और दूसरी तरफ लाटूश रोड पर और कैसरबाग चौराहा से
अमीनाबाद मार्केट में आने वाली सड़क और चौराहे से नाका जाने वाली सड़क पर दोनों रोड पर दुकानदारों का अतिक्रमण है व बीच सड़क पर गाड़ी खड़ा करके लगते हैं भीषण जाम पुलिस प्रशासन बैठी है मौन दिखाई देने के वजूद दिक्कतों का नहीं करते हैं सामना लगने देते हैं आए दिन जाम अमीनाबाद में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए नौ करोड़ रुपये खर्च करके मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई इस पार्किंग का आलम यह है कि हमेशा फुल रहती है यही वजह है कि सड़क पर वाहनों की पार्किंग से अमीनाबाद जाम से रोज जकड़ा रहता है इससे बाइक सवार ही नहीं राहगीरों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है और अमीनाबाद पुलिस, कैसरबाग पुलिस को नहीं दिखता है आए दिन जाम जाम का सामना करना पड़ता है अन्य लोगों को कब मिलेगी जाम से मुक्ति
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*