अमीनाबाद में अवैध पार्किंग का गोरखधंधा, हनुमान मंदिर के पास की जा रही धन उगाही।

*ब्रेकिंग न्यूज़*

*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 31 दिसंबर 2024 लखनऊ*

पुलिस और नगर निगम की मिली भगत से चल रही है अवैध पार्किंग।

अमीनाबाद में अवैध पार्किंग का गोरखधंधा, हनुमान मंदिर के पास की जा रही धन उगाही।

पुलिस और नगर निगम की शह पर अमीनाबाद में दो पहिया वाहन पार्किंग का लिया जा रहा है ₹20 अवैध।

अमीनाबाद हनुमान मंदिर के बगल में और मेडिसिन मार्केट जाने वाली सड़क के पास अवैध दो पहिया वाहन पार्किंग।

दुकानदार का कहना है की यह पार्किंग कई सालों से चल रही है बोलने वाला कोई नहीं।

 

लखनऊ संवाददाता सरगर्मियां अवैध पार्किंग का गोरखधंधा राजधानी लखनऊ में तेजी से फल-फूल रहा है अवैध पार्किंग का संचालन करने वाले माफियाओं के खिलाफ नगर निगम और पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है अमीनाबाद में हनुमान मंदिर के पास पार्किंग की आड़ में धन उगाही कर रहे हैं अवैध पार्किंग वाले लोग थाना अमीनाबाद पुलिस को मालूम होने के बावजूद चल रहा है अवैध पार्किंग और पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाली महिला और पुरुष देते हुए ₹20 अवैध पार्किंग वालों को लोगों का कहना है कि गाड़ी मेरी सुरक्षित नहीं है बिना टोकन के लेते हैं हमसे ₹20 और दुकानदारों का कहना है कि यहां पर पार्किंग कई सालों से चल रही है बिना पुलिस के सूचना के नहीं चल सकती है अवैध पार्किंग लखनऊ कमिश्नररेट पुलिस प्रशासन की अमीनाबाद पुलिस व नगर निगम अधिकारी को मालूम होने के बावजूद हनुमान मंदिर के आस पास अवैध पार्किंग का नहीं लेते कोई संज्ञान अमीनाबाद में लोगों से गाड़ी पार्क करने वालों को टोकन नहीं दिए जा रहे हैं और इसके बावजूद उन लोगों से नगर निगम की ठेकेदारी के नाम पर धन वसूली की जा रही है लखनऊ के अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट के आसपास दो पहिया वाहन अवैध पार्किंग चल रही है मेडिसिन मार्केट में आने जाने वाले लोगों से और बाजार करने वाले लोगों से लिए जा रहे हैं ₹20 दो पहिया और फोर व्हीलर वाहन का बिना टोकन पर्ची ही वसूली किया जा रहा है गाड़ियों का ₹20 लोगों से दोनों जगहों से महज दस मीटर की दूरी पर पुलिस की चौकी है पांच से सात सिपाही चौकी पर नियमित रूप से तैनात रहते हैं इसके बावजूद अवैध पार्किंग से होने वाली दिक्कत किसी को नजर नहीं आती समस्या से निजात पाने के लिए नौ करोड़ रुपये खर्च करके मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई इसके बावजूद कर रहे हैं अवैध पार्किंग लेते हैं लोगों से ₹20 अब यह देखना है कब मिलती है अवैध पार्किंग से छुटकारा*

*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *