ईदुल फित्र यह एक ऐसी खुशी का त्योहार है जिसे लोग मिलजुल गरीब और अमीर साथ में मनाते है: हज़रत सैय्यद अय्यूब अशरफ।
लखनऊ 09 अप्रैल 2024, ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैय्यद अय्यूब अशरफ ने कहा कि हमारे बीच एक अज़ीम इबादत का महीना गुजर रहा है यह वह पाक महीना है जिसकी बरकते सभी आम व खास लोगों को रहती है इस पाक महीने में जहॉ लोग अल्लाह की इबादत करते है वही दूसरी तरफ गरीब मिस्किन और ज़रूरमंदों की हाजत को पूरा करने में हर तरफ लगे रहते है। इस महीने में लोग अपने पास पड़ोस, दोस्त, एहबाब रिश्तेदारों नातेदार आदि का ख्याल रखते है यह पाक महीना हमें यह सिखाता है कि अपनी ज़िदगी पूरा साल इसी तरह अल्लाह की इबादत और लोगों के साथ भलाई व मदद करके गुज़ारे। बहुत जल्द हमारे बीच ईदुलफित्र का दिन आने वाला है यह वह दिन हमें सामाजिक भाईचारा, धार्मिक सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्वपूर्ण सिद्वान्तों को याद दिलाता है। इस मौके पर हमें समाज के सभी लोगों के साथ खुशी साझा करने का मौका मिलता है। जिससे गंगा जुमुनी तहज़ीब को मज़बूती मिलती है और एक अच्छे समाज का निर्माण होता है।
ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन यूथ अध्यक्ष हज़रत सैय्यद मोहम्मद अहमद मियाँ ने सभी देश वासियों को ईदुफित्र की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि हमारा देश एक साझा विरासत है हमें इसे हर हाल में बचाकर रखना है जो लोग देश के माहौल को खराब करने की कोशिश करना चाहते है हमें उनके साजिशों से बचकर रहने की ज़रूरत है और हर हाल में शांति बनाए रखने मे पूरी जिम्मेदारी निभाना है। ईद का चॉद 29 शव्वाल को देखने का एहतमाम करें और अपने मुल्क और फिलिस्तीन के मुस्लमानों और अकबर नगर लखनऊ केे लिए खुसूसी दुआ करें।
अहमद मियाँ ने बताया कि इस साल ईदुलफित्र की नमाज़ लखनऊ के विभिन्न मस्जिद व ईदगाह में इस समय होगी।
~ ईदगाह खदरा महेदगंज 9ः30 बजे इमाम ईदगाह मौलाना सैयद अबू बकर शिब्ली अशरफ किछौछवी
~ मोहम्मदी मस्जिद मोमिन नगर, कैम्पवेल रोड 7ः30 बजें इमाम मौलाना सैयद मोहम्मद हसन असकरी किछौछवी
~ दरगाह मख्दूम शाहमीना, शाहमीना रोड मेडिकल कालेज 8ः30 बजें मौलाना सैयद मोहम्मद जिलानी अशरफ किछौछवी
~सुन्नी बेलाली जामा मस्जिद ख्वाजा कालोनी, काम्पवेल रोड, बालागंज 8ः30 बजें इमाम मौलाना सैयद मोहम्मद नूरानी अशरफ किछौछवी
~ ईदगाह सुन्नी रहीमिया बाज़ नगर अमेठिया सलीमपुर 9ः00 बजें इमाम ईदगाह हाफिज सलाहउद्दीन चिश्ती
~गौसिया जामा मस्जिद आर्दश नगर बरौरा हुसैन बाड़ी 8ः30 बजें इमाम मौलाना असलम अशरफी
~मदनी मस्जिद कच्ची कालोनी मेहंदीगंज, 7ः30 बजें इमाम कारी गुलाबुद्दीन वास्तवी
~ ज़हिरूल मसाजिद, हरी मज़ार, 7ः00 बजें इमाम मौलाना एहराज हुसैन अलीमी
~ मदरसा एहले सुन्नत नूरूल इस्लाम मोहम्मदिया मस्जिद अकबर नगर 9ः00 बजें इमाम कारी नदीम सालार
~सुन्नी मदीना मस्जिद अकबर नगर 8ः30 बजें इमाम कारी रौशन अली कादरी
~ नूरी जामा मस्जिद बरगड़ी, बी के टी 9ः00 बजें इमाम मौलाना अब्दुल रशीद
~ कादरी मस्जिद अंसार नगर कैम्पवेल रोड 8ः00 बजें इमाम कारी ऐनूल हक अशरफी
~ मस्जिद रज़ाए हक, हक प्लाज़ा, अबरार नगर, 8ः00 बजें इमाम मौलाना इश्तियाक कादरी
~ जामा मस्जिद गौसिया, लवकुश नगर, इन्दिरा नगर सेक्टर-23 8ः30 बजें इमाम कारी मोहम्मद ज़ाकिर फिरदौसी
~गौसिया मस्जिद रेफा कालोनी काम्पवेल रोड 8ः00 बजंे इमाम हाफिज मोहम्मद समिहुल हक मरकज़ी
~ रहीमिया मस्जिद, आगामीर डेवड़ी, 7ः30 बजें इमाम सैयद फरीदुल हक
~ मस्जिद रज़ाए मुस्तफा, शेखपुर हबीबपुर 8ः30 बजें इमाम कारी मुशाहिद रज़ा कादरी
~ रज़ा मस्जिद, दरगाह दादा मियॉ माल्यएवन्यू, 8ः30 बजें इमाम मोहम्मद अनवर कादरी
~ हुसैनी मस्जिद, छंदोहिया खेड़ा सब्जी मण्डी, 8ः00 बजे इमाम अब्दुल कदीर
~ मस्जिद हाशिम शहीद, झाऊलाल मैदान, गोलागंज, 8ः00 बजें इमाम हाफिज अरमान
~ मदरसा इमाम अबू हनिफा मस्जिद, रेफा कालोनी 7ः30 बजें इमाम
~नूरी मस्जिद समनान गार्डन कैम्पवेल रोड, इमाम हाफिज गुलाम असगर
~ गौसिया जामा मस्जिद, लवकुश नगर, 8ः30 बजे इन्दिरा नगर इमाम कारी अली अहमद अशरफी
~ मरकज़ी दारूल केरात संगम सिटी हबीबपुर 7ः15 बजें इमाम कारी गुलाम सुब्हानी अशरफी ज़ियाई
~अब्दुल्लाह मस्जिद, हाज्जी टोला कैम्पवेल रोड 8ः30 बजें कारी फख्रूद्दीन अहमद रज़वी
~ याकिनउल्लाह मस्जिद दादा मियॉ, मोअज़्ज़म नगर, 9ः00 बजें इमाम अलीम नसीम रज़ा
~ मस्जिद हनफिया, वज़ीरबाग, चरही 8ः00 बजें इमाम कारी अब्दुस सुबहान अशरफी
मस्जिद हमज़ा, मवईया चारबाग 8:30 बजे इमाम इम्तियाज़ुल कादरी
गौसिया मस्जिद, गुलज़ार नगर, 8:15 इमाम कारी साबिर हुसैन
मस्जिद कयामुद्दीन शाह खम्मनपीर चारबाग, 8:00 बजे मौलाना अनीस आलम सिवानी
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद फहीम।