ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस शहर के सम्मानित लोग हुवे शामिल। 

 

ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस शहर के सम्मानित लोग हुवे शामिल। 

मोहम्मद मिशन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर “लहू पुकारेगा” का परचम उठाया और समझाया की कया है यह। 

सरगर्मियां न्यूज स्वद्दाता। 15 अगस्त 2024 ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के तत्वावधान मे एलाफ पैलेस, कैम्पवेल रोड लखनऊ मे भव्य जश्ने यौमे आज़ादी मनाया गया सुबह 10 बजे मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैय्यद अय्यूब अशरफ

किछौछवी के करकमलों द्वारा ध्वाजारोहण हुआ और ध्वज को सलामी के बाद मिशन यूथ अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद अहमद मियाँ और मिशन के सदस्यों ने राष्ट्रगान गया। इसके बाद 78वाँ स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम लहू बोलता भी है का आयोजन हुआ जिसका संचालन डॉक्टर अतहर काज़मी व अहमद मियाँ ने किया कार्यक्रम की शुरुआत कारी इफतेखार आलम हबीबी ने तिलावत ए कुर्आन ए पाक से की नात व मनकबत और देशभक्ति के गीत, का नज़राना सैय्यद फाज़िल हाशमी, कारी शर्फुद्दीन, कारी मोहम्मद

सद्दाम हुसैन आदि ने पेश किया इस मौके पर आए हुए वक्ताओ ने देश की आज़ादी मे बलिदान देने वालो की कुर्बानियों को याद किया जिसमें मुख्य न्यायाधीश जनाब सैय्यद बी डी नकवी, जनाब नईम सिद्दिकी, जनाब इमरान राजा, जनाब साहेब सिंह जी, जनाब रफत रिज़वी, मौलाना ज़किर हुसैन, मौलाना असलम चिश्ती, सैय्यद वकार हुसैन एडवोकेट, हज़रत सैय्यद अबूबकर शिब्ली मियाँ, सैय्यद शाहनवाज कादरी लेखक लहू बोलता भी है आदि अपने विचार पेश किये। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रो जैसे मिडिया,

परोपकारी कार्य, समाज सेवा, आध्यात्मिक विचारधारा के प्रसार व प्रचार करने वालों, पशु और कमज़ोर लोगो की सेवा करने वालो, शिक्षा के क्षेत्र, अधिवक्ता बंधु, चिकित्सा के क्षेत्र, और जुलूस ए मोहम्मदी और मिशन के विभिन्न कार्यो मे हमेशा मेहनत करने वालो को सम्मानित किया गया। जश्न के समापन भाषण मे ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन यूथ अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद अहमद मियाँ ने कहा कि आज हम सब लोग देश की आज़ादी मे अपनी जानो की कुर्बानी देने वालो के लिए एकत्रित हुए हैं, मैं सबसे पहले आप सभी को इस महत्वपूर्ण पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ और मुबारकबाद पेश करता हूँ।


हमारे इस आयोजन में पधारे सभी अतिथियों और गणमान्यजनों का मैं दिल की गहराइयों से स्वागत करता हूँ और आभार व्यक्त करता हूँ कि आपने अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर इस कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति से सम्मानित किया। इसके लिए हम आपके आभारी हैं।


आज के इस समारोह की सफलता के लिए मैं उन सभी मिशन के सदस्यों का शुक्रिया अदा करता हूँ, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। उनके अथक प्रयासों के बिना, यह आयोजन इस तरह सफलतापूर्वक संपन्न नहीं हो पाता।
विशेष रूप से धन्यवाद हमारे मुख्य अतिथि **जनाब सैय्यद बी. डी नकवी साहब पूर्व नयायाधीश** का, जिन्होंने हमें इस महान दिवस का महत्व और उसकी गहराई को समझने का अवसर प्रदान किया। उनके प्रेरणादायक विचारों ने हमें यह सिखाया है कि स्वतंत्रता सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे हमें निभाना है।
मैं उन सभी वक्ताओं का भी आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने अपने विचारों से इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। साथ ही, मैं मिडिया बंधु, समाजसेवी, डॉक्टर हज़रात, शिक्षक, ओलेमा ए एकराम और मिशन के सभी अंजुमनों के जिम्मेदारों का भी धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होने आगे कहा कि आप लोग जिस तरह अपने कार्य क्षेत्र के माध्यम से जनमानस की सेवा कर रहे है जिसकी जमानत इस आयोजन की सफलता बता रही है। और उम्मीद करते है कि भविष्य में भी आपके योगदान से समाज और देश के लोग लाभान्वित होंगे।
श्री अहमद मियाँ ने सबका शुक्रिया अदा कर समापन हुआ।
इस मौके पर श्रीमति सबा बानो अध्यक्ष सोसायटी फार एनीमल वेलफेयर, श्री वफा अब्बास चेयरमैन अम्बर फाउंडेशन, कारी एनुल हक, प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन ए आज़म मिशन, आसिम मारशल प्रदेश अध्यक्ष सर्वसमाज व्यापार मण्डल, डॉक्टर सैय्यद मुईद अहमद अध्यक्ष नेशनल यूनानी डॉक्टर वेलफयर एसोसिएशन, डॉक्टर शाहनवाज मुस्तफा प्रबंध संचालक रेमबो हास्पिटल, डॉक्टर अमीर अफरोज़, अधिवक्ता तारिक सिद्दिकी, अवसाफ खान, अब्दुल अज़ीज सिद्दिकी अध्यक्ष प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन, सैय्यद परवेज़ अशरफ प्रबंधक सहाफत ऊर्दू दैनिक, मौलाना मारूफ ए आज़म अज़हरी संस्थापक अध्यक्ष अज़हरी फाउंडेशन, अब्दुल रहमान प्रदेश अध्यक्ष सदाए सुफियाए हिन्द के साथ मिशन के संरक्षक हज़रत सैय्यद याकूब अशरफ,सैय्यद आले मोहम्मद, उपाध्यक्ष खान मोहम्मद, महासचिव सैय्यद शहाबुद्दीन, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फरीद, वरिष्ठ मिडिया प्रभारी वहिदुल हसन सिद्दिकी, आदि के अधिक संख्या मे मिशन के सदस्य, यूथ विंग के सदस्यगण,ज़ोनल कमेटी के सदस्य के साथ सर्वसमाज के लोग मौजुद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट – मोहम्मद फहीम

@9839075611, 9415809373

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *