कश्मकश नाटक का गुज़ज़र भवन में हुआ रोमांचकारी प्रदर्शन। 

कश्मकश नाटक का गुज़ज़र भवन में हुआ रोमांचकारी प्रदर्शन। 

सहरानपुर सवांददाता। अभिनय मित्र और इपटा द्वारा काशिफ नूर सद्दीकी निर्देशित नाटक *”कश्मकश”* का गुर्जर भवन में सहारनपुर की अग्रणी उद्योग संस्था चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज के परिवारों के लिए बहुत ही सुंदर ढंग से मंचन किया गया। चोर के चरित्र में संदीप शर्मा जी और जज साहिबा के चरित्र में सीमा शर्मा जी के सशक्त अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटक के सभी अन्य पात्रों की भूमिका में माजिद खन्ना सतनाम सिंह प्रत्युष जैन कुणाल सेतिया निधि चौहान अफ्शा मन्ताशा साहिबा नितिन सचिन असद सहित पूरी टीम को नाटक के सफल मंचन हेतु बहुत बहुत बधाई। गगनदीप जी को उनके बेहतरीन संचालन के लिए बधाई। नाटक के मंचन में सहयोग विशाल नारंग समर खान संदीप कुमार राजेश गुप्ता गीता सिंह असीष सलीम योगेश शर्मा का रहा। दर्शको की अंत तक पूर्ण उपस्तिथि नाटक की गुणवत्ता को दर्शाता है

कार्यक्रम की मेजबान संस्था चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज थी । महापौर श्री अजय सिंह जी व उनकी धर्मपत्नी, नगर विधायक श्री राजीव गुंबर जी व उनकी धर्मपत्नी एवं सीआईएस के सदस्यों ने परिवार सहित और आए हुए गणमान्य अतिथियों द्वारा नाटक का पूरा आनंद उठाया। दर्शको से भरा हाल नाटक के प्रति लोगो उत्साह की दर्शा रहा था।

कश्मकस नाटक में मुख्य आकर्षण रहे कलाकारों को उनके अभिनय के लिए चेंबर का इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।

कशमकश नाटक के निर्देशक काशिफ नून सिद्दीकी और जिसका रूपांतरण श्री संदीप शर्मा जी एवं उनके सहयोगी कलाकारों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री रविंद्र मिगलानी जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय कपूर जी, महासचिव श्री अमित चौधरी जी, अपर महासचिव श्री घनश्याम माहेश्वरी जी, कोषाध्यक्ष श्री रवि टंडन जी, संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री गौरव जैन जी, कोऑर्डिनेटर श्री संजय गुप्ता जी, उपाध्यक्ष श्री सुभाष मिगलानी जी एवं श्री विपिन गर्ग जी, श्री विश्वजीत पुंडीर जी, श्री अक्षय मिगलानी जी, श्री पंकज मित्तल जी, श्री संजय कुमार अरोड़ा जी, श्री सुनील सूरी, श्री मयंक अग्रवाल जी, श्री राजीव सचदेवा जी, श्री संदीप कपूर जी, श्री विजय मदान जी, श्री राजीव सडाना जी, श्री अतुल गांधी जी, श्री राजेश अरोड़ा जी, श्री अशोक अरोड़ा जी, श्री डीके गुप्ता जी, श्री शक्ति मिगलानी जी, श्री उमेश चोपड़ा जी, सुरेश बजाज जी,श्री राजीव कालिया जी, श्री राजेश गुप्ता जी आदि परिवार सहित लगभग 200 से अधिक दर्शकों ने इस नाटक का लुप्त एवं आनंद लिया।

निवेदक
टीम सीआईएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *