केकेसी डिग्री कॉलेज में 107 संस्थापक दिवस समारोह मनाया गया।

*”ब्रेकिंग न्यूज़”*

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 16 मार्च 2024 लखनऊ”*

केकेसी डिग्री कॉलेज में 107 संस्थापक दिवस समारोह मनाया गया।

केकेसी कॉलेज के रिटायर शिक्षकों का सम्मान किया गया।

गांधी अध्ययन और बच्चों युवाओं पर कोर्स होंगे शुरू।

लखनऊ के श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय (केकेसी) में अगले सत्र से गांधियन स्टडीज और सेंटर फॉर चाइल्ड एंड यूथ डेवलपमेंट विषयों पर कोर्स शुरू किए जाएंगे मीडिया एवं फिल्म केंद्र की स्थापना होगी इनक्यूबेशन सेंटर और एक्सपोर्ट इंपोर्ट प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा यह जानकारी शनिवार को केकेसी के संस्थापक दिवस समारोह के मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्र ने दी इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय के प्लेसमेंट एवं ट्रेनिंग सेल न 700 से ज्यादा इंटर्नशिप और 300 से ज्यादा जॉब ऑफर्स दिलाई गई यह जानकारी भी दी कि आगामी सत्र में कई बड़े व्यावसायिक संगठनों के साथ प्लेसमेंट एवं ट्रेनिंग में एमओयू भी साइन होने जा रहे हैं विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बहुत ही अच्छा कार्य किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वर्ष 1917 में स्थापित यह संस्था वर्तमान समय में भी आधुनिकता के साथ तालमेल बिठाते हुए समकक्ष महाविद्यालयों में अपना विशेष स्थान बनाए हुए हैं उन्होंने कहा कि 80 से 90 तक के दशक में यहां के हालात कुछ अलग थे पर 90 के दशक से अब तक कॉलेज ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अच्छा कार्य किया है उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में महाविद्यालय के विकास एवं संचालन से जुड़े किसी भी कार्य में योगदान देने के लिए उपलब्ध हैं कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट में भी अपना सहयोग देने की बात कही उन्होंने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत गत वर्ष 2022-23 में उत्तीर्ण हुए छात्रों को मोबाइल भी वितरित किए वार्षिक पत्रिका ज्योति किरण और जर्नल, कॉमर्स टुडे, विचार, लॉ रिव्यू, साइंस रिवीलिएशन, टॉर्च बेयर्र्स का विमोचन भी किया विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए और कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीएन मिश्र ओर महाविद्यालय मंत्री प्रबंधक जीसी शुक्ला ने मेडल पाने वाले छात्रों को बधाई दी इस मौके पर सत्र 2022-23 के लिए छात्र अमन स्वर्णकार को अध्यक्ष और छात्र सुष्मिता सन्यवाल को प्राचार्य पदक दिया गया इसके अलावा कैडेट यशवेन्द्र विश्वकर्मा और गगनदीप कौर को बेस्ट एनसीसी कैडेट का अवार्ड दिया गया हर्षवर्धन को बेस्ट एनएसएस वालंटियर का अवार्ड दिया गया हर्ष सिंह और ज्योति माली को बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन का अवार्ड दिया गया सौम्या शुक्ला को सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रतिभा का अवार्ड मिला समारोह में 62 पदकों का वितरण किया गया।


समारोह में सेवानिवृत शिक्षकों प्रो.मीता साह और प्रो.एसएलए खान को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में प्रो. पायल गुप्ता, उप प्राचार्य प्रो. केके शुक्ला,महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष गोपाल नारायण मिश्र, सहायक मंत्री प्रबंधक सन्मय शुक्ला, सदस्य माधव लखवानी सहित काफी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *