*”ब्रेकिंग न्यूज़”*
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 23 नवंबर 2023 लखनऊ”*
केजीएमयू के शताब्दी फेज 2 में 45 मिनट लिफ्ट में फंसे रहे मरीज व तीमारदार।
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने लिफ्ट से सुरक्षित लोगों को बाहर निकाला।
सरगर्मियां सवांददाता,। लखनऊ मेडिकल कॉलेज के शताब्दी फेज-2 भवन में बुधवार को नौवीं मंजिल पर करीब 45 मिनट मरीज और तीमारदार लिफ्ट में फंसे रहे तीमारदार दरवाजा पीटते रहे जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उन्होंने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी फायरब्रिगेड और पुलिस की टीम ने उन्हें बाहर निकाला और लिफ्ट में फंसे धनन्जय गुप्ता ने बताया कि वे बिहार से अपने रिश्तेदार प्रमोद कुमार रंजन को दिखाने आए थे बुधवार सुबह करीब आठ बजे उनको पांचवीं मंजिल पर इंडोस्कोपी के लिए जाना था पर लिफ्ट वहां रुकने के बजाय सीधे नौ नंबर पर पहुंच गई लिफ्ट में उस समय कुल पांच लोग थे थोड़ी देर तक हम सभी लिफ्ट का गेट खुलने का इंतजार करते रहे जब गेट नहीं खुला तो आवाज देनी शुरू की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो गेट को पीटना शुरू कर दिया दरअसल नौवें तल पर कोई विभाग नहीं है इसलिए दरवाजा पीटने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और धनन्जय बताते हैं कि मैंने अलार्म भी बजाया लेकिन इसपर भी कोई नहीं आया करीब आधे घंटे के बाद मैंने 112 नंबर पर डायल करके पुलिस को सूचना दी पुलिस ने फायर ब्रिगेड से संपर्क कराया इसके करीब 10 से 15 मिनट में पुलिस, फायर ब्रिगेड के साथ ही केजीएमयू प्रशासन से जुड़े लोग पहुंचे इसके बाद लिफ्ट खोलकर हमें बाहर निकाला गया इतनी देर तक लिफ्ट में फंसे रहने की वजह से मरीज की हालत खराब होने लगी घबराहट और पसीना आने पर बाकी लोग प्रमोद रंजन को दिलासा देते रहे और मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट फस गई थी इस दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड को ट्रॉमा सेंटर में आग लगी होने की गलत सूचना दे दिया था जिसे अफरातफरी फैल गई*
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*