खुरर्मनगर मे खुला पुराने लखनऊ वाले जयके का रेस्टोरेन्ट किलर कवाबी।
लखनऊ संवाददाता। लखनऊ मे जब खाने की बात आती है तो लोग पुराने लखनऊ अकबरी गेट, अमीनाबाद, न नक्खास को कूच करते है और जयेके का लुत्फ उठाते है लेकिन चारबाग स्थित पुरानी दुकान-शिखावत ने अपनी एक शाखा खुरर्मनगर, हरी मस्जिद, के सामने कब्रस्तिान के बगल मे रोड पर ‘किलर कवाबी’ के नाम से खोली है जिसका स्वाद व खाना बिलकुल पुराने लखनऊ जैसा ही है जिसे पुराने लखनऊ के बवार्ची ही बना रहे है और जनता को स्वाद का आनन्द देने को तैयार है रेस्टोरेन्ट मालिक ‘सलमान’ से बात करने पर पता चला की उनका एक काफी पुराना रेस्टोरेन्ट चारबाग छोटी लाइन के सामने
शिखावत के नाम काफी चर्चित है जिसका चारबाग मे काफी नाम है। रेस्टोरेन्ट के उदघाटन मे काफी तादात मे लोग स्वाद का आनन्द लेने के लिए एकत्र हुए
और उनसे स्वाद के बारे मे जब पुछा गया तो बताया कि बिल्कुल पुराने लखनऊ जैसा ही स्वाद है और रेट भी बिल्कुल सही है जिसे आसानी से लोग स्वाद का आनन्द ले सकते है।
ब्यूरो रिपोट
मोहमम्द फहीम
मो0 9415809373