ग्राम नबीगंज में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से गेंहूँ की फसल जलकर राख

विक्रम सिंह जिला संवाददाता बदायूँ

उसावाँ बदायूँ । थाना क्षेत्र के ग्राम नबीगंज में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से गेंहूँ की फसल में आग लग गई , सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने किसानों की मदद से आग पर काबू पाया तब तक 15 बीघा के लगभग खेतों में खड़ी गेंहूँ फसल जलकर भष्म हो गई ।

शनिवार को शाम साढ़े चार बजे रामकुमार सिंह के खेत में खड़े बिजली के पोल पर हुई स्पार्किंग से गेंहूँ की फसल में आग लग गई , जिसने पड़ोसी किसान भावेश प्रताप सिंह , झब्बू सिंह , बबलू चौहान , गंगाराम , प्रमोद सिंह ,  संजय सिंह , दिलीप सिंह के खेतों में खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया , ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई ,जिसने ग्रामीणों की मदद से निजी संसाधनों से आग पर काबू पाया , सूचना देने के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ी खबर लिखे जाने तक नहीं पहुँची थी , भावेश प्रताप सिंह ने बताया कि किसानों ने लाठी डंडे व ट्रैक्टर से खेतों को जोतकर आग बुझाई , आग में लगभग 15 से 20 बीघा जमीन पर खड़ी गेंहूँ की फसल जलकर भस्म हो गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *