ब्रेकिंग
डेलमंड स्कूल बेहट रोड पर गायन व नृत्य का कंपटीशन कराया गया।
सहारनपुर दर्पण ख्वाबों से हकीकत तक डेलमंड स्कूल बेहट रोड पर गायन व नृत्य का कंपटीशन कराया गया जिसमें सहारनपुर हरिद्वार रुड़की देहरादून से कलाकारों ने आकर हिस्सा लिया
जिसमें मां शारदे को नमन करते हुए रिबन काटकर मुख्य अतिथि अतुल तायल, केके गर्ग ,सुशील जैन प्रोग्राम का शुभारंभ किया संचालक सृष्टि यादव बड़ी खूबसूरती से प्रोग्राम को संभाल इस प्रोग्राम के निर्णायक मंडल रहे संजीव आर्यन, प्रवेश चौधरी, राजवीर सिंह, अमित साना, अश्विनी शर्मा, भीमा भट्ट, निधि पपनेजा, रीता वर्मा, तमन्ना मेहंदी दत्त रहे । कार्यक्रम का आयोजन विशाल सैनी और दीपाक्षी काम्बोज द्वारा कराया गया।
इस कार्यक्रम मे प्रतिभागियो की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया। जिसमे प्रथम समूह के अन्तर्गत आव्या कपिल(प्रथम)अदम्या सैनी (द्वित्तीय)कृतिका शर्मा(तृतीय)स्थान प्राप्त किया।द्वित्तीय समूह के अन्तर्गत क्षितिजा(प्रथम)नैना(द्वित्तीय)मान्या(तृतीय)स्थान प्राप्त किया।तृतीय समूह के अन्तर्गत जन्नत (प्रथम)नव्या(द्वित्तीय)वीनस(तृतीय)स्थान प्राप्त किया।अन्य प्रतिभागियो ने भी मनमोहक प्रस्तुतियो से सबका मन मोह लिया ।जिसमे संरक्षक राकेश भट्ट, नकुल खन्ना साथ चलते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
ब्यूरो सहारनपुर।