*ब्रेकिंग न्यूज़*
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 9 अगस्त 2024 लखनऊ*
ड्यूटी से गायब 15 चिकित्सकों पर गिरी गाज होंगे बर्खास्त।
डिप्टी सीएम ने दिए प्रमुख सचिव को निर्देश एक चिकित्सक पूर्व में हुए थे निलंबित जांच में दोषी।
*कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं लगातार जारी रहेगी सख्त कार्रवाई*
लखनऊ 10अगस्त स्वास्थ्य विभाग में व्यापक सुधार अभियान चल रहा है ड्यूटी में लापरवाही बरतने एवं लगातार गैरहाजिर रहने वाले 15 चिकित्सकों पर गाज गिरी है डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इन सभी डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दिए हैं इनमें से एक चिकित्सक को पूर्व में निलंबित कर गया था इस प्रकरण में हुई जांच में वे दोषी पाए गए और अब उनको बर्खास्त करने के निर्देश प्रमुख सचिव को दिए गए हैं इन चिकित्सकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शमसाबाद, आगरा के चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक शाक्य जिला महिला चिकित्सालय उरई जालौन की चिकित्साधिकारी डॉ. नीता वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महेवा, इटावा के चिकित्साधिकारी डॉ. समीर गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद अलीगढ़ के चिकित्साधिकारी डॉ. अंकुर जैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज अंबेडकर नगर के चिकित्साधिकारी डॉ. शाहीन खान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौरी-चौरा गोरखपुर के चिकित्साधिकारी डॉ. ब्रिटिका प्रकाश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसयां कुशीनगर के चिकित्साधिकारी डॉ. आकृति, मुख्य चिकित्साधिकारी बांदा के आधीन चिकित्साधिकारी मोहम्मद कासिफ सिद्दीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव प्रयागराज के चिकित्साधिकारी डॉ. नेहा जायसवाल, 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, हरदोई के चिकित्साधिकारी डॉ. उपेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सीतापुर के अधीन चिकित्साधिकारी डॉ. रोहित ऐलानी मुख्य चिकित्साधिकारी सीतापुर के अधीन चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष रंजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज, गोंडा के चिकित्साधिकारी डॉ.सोनल आनंद शामिल हैं साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अड्डा बाजार महाराजगंज पर तैनात डॉ. अरशद जमाल की लगातार अनुपस्थिति के चलते पूर्व में हुए निलंबित और अब मंडलीय अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग गोरखपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर बर्खास्त किए जाने के निर्देश भी प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दे दिए गए हैं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि हमारा उद्देश्य प्रदेश के आमजन को उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
*दस चिकित्सकों को आरोप पत्र*
लखनऊ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर दस चिकित्सकों को आरोप पत्र दिया गया है इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने एवं निदेशक प्रशासन को जांच अधिकारी नामित करने के निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिए गए हैं इन चिकित्सकों में जिला चिकित्सक, गोरखपुर के चिकित्साधिकारी डॉ. विजय कुमार चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सीतापुर के अधीन चिकित्साधिकारी डॉ. पवन अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुरादाबाद के अधीन चिकित्साधिकारी डॉ. मोहम्मद शबाब खान, उमाशंकर दीक्षित पुरुष चिकित्सालय, उन्नाव के चिकित्साधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उड़ी, इटावा के चिकित्साधिकारी डॉ. पवन प्रताप सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बलुवा, कुशीनगर में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ.अजीत कुमार चौधरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, समेरर, बदायूं में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. राजवीर सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परसेंडी, सीतापुर में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ.भरत कुमार सिंह, जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. रितिका सचान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मनिहारन,सहारनपुर में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. राधेश्याम सैनी शामिल हैं।
*सर्जन होने पर भी नहीं की सर्जरी*
लखनऊ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसका बाजार सिद्धार्थनगर में तैनात डॉ. रेखा सिन्हा द्वारा सर्जन होने के बावजूद लगातार चार-पांच वर्षों से कोई सर्जरी न किए जाने का मामला संज्ञान में आया है डॉ. सिन्हा को तत्काल आरोप पत्र देकर उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने व मंडलीय अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बस्ती को जांच अधिकारी बनाए जाने के निर्देश भी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिए गए हैं।
*अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश*
लखनऊ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय रामपुर में कार्यरत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनीता चतुर्वेदी द्वारा मुख्यालय में आवासित न रहने चिकित्सालय के रखरखाव में लापरवाही व अधीनस्थों पर प्रभारी नियंत्रण न रख पाने तथा मरीजों को सही प्रकार से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान न किए जाने का मामला संज्ञान में आया इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी की रिपोर्ट के क्रम में डॉ. विनीता को आरोप पत्र देकर इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश भी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिए गए हैं।
*दो एसीएमओ की वेतन वृद्धियां रोकीं*
लखनऊ कतिपय फर्मों को बिना टेंडर दिए भुगतान व वित्तीय अनियमितताओं के दोष सिद्ध होने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बिजनौर डॉ. पारस राम नायर की दो वेतन वृद्धियां दो वर्ष तक तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मुजफ्फर नगर डॉ.शैलेष जैन की चार वेतनवृद्धियां स्थायी रूप से रोके जाने के निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिए गए हैं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि अनियमितताओं का मामला संज्ञान में आने पर किसी भी चिकित्साधिकारी या स्वास्थ्यकर्मी को बक्शा नहीं जाएगी उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*