*लाइव सरगर्मियां न्यूज़*
*हर खबर तेज असर*
दसवीं मोहर्रम के जुलूस एवं ताजिया को दफन कराने को लेकर पुलिस दिखी मुस्तैद।
कमिश्नरेट हुसैनगंज पुलिस दिखी मुस्तैद मोहर्रम को कराया सकुशल संपन्न।
मोहर्रम की 1 तारीख से लेकर दसवीं तारीख तक नहीं हुई कोई भी अप्रिय घटना।
सरगर्मियां सवांददाता। राजधानी लखनऊ में 10 रोज चलने वाले मोहर्रम को लेकर कमिश्नर पुलिस हुसैनगंज पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दी जगह-जगह पुलिस की नजर उपद्रवी लोगों पर रही एवं जहां जहां ताजिया रखी हुई थी वहां साफ-सफाई बिजली के तार का भी सही होना सुनिश्चित किया गया जिसके उपरांत समुचित व्यवस्था होने पर कोई भी अप्रिय घटना न हो सकी लोगों ने भी अपनी पूरी शिद्दत के साथ पुलिस प्रशासन का सहयोग किया एवं क्षेत्रीय जनता ने अपनी समझदारी व सूझबूझ से पूरा सहयोग किया जिसके फलस्वरूप मोहर्रम शांति पूर्वक संपन्न हो सका यहां एक बात बताते चले कि कमिश्नर पुलिस हुसैनगंज काफी मुस्तैद दिखाई दे रही थी जहां पैरामिलिट्री फोर्स पीएसी थाने की पुलिस फोर्स के साथ पूरी तरह से sho हुसैनगंज जितेंद्र प्रताप सिंह पुराना किला चौकी इंचार्ज तौहीद अहमद छीतवापुर चौकी इंचार्ज एसआई विनय मिश्रा सभी चौकी इंचार्ज एवं दीवान विनय सिंह कांस्टेबल सौरभ ढाका व महिला पुलिस फोर्स सतर्क दिखाई दी साथ ही जनमानस ने हुसैनगंज पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद भी किया.
*शैफ खान शारिक*
*ब्यूरो लखनऊ*