शाहजहांपुर । जिला प्रशासन की व्यापक तैयारियों के बीच नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी एवं राज्य निर्वाचन आयोग उ.प्र द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुये नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया | उन्होने कहा कि निष्पक्ष स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित कराने हेतु सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग से दिये कि दायित्वों का निर्वहन करें निर्वाचन कार्यो में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये | उक्त के क्रम में नगरपालिका तिलहर के रिटर्निंग ऑफिसर जितेंद्र सिंह (सहायक अभियंता) द्वारा अनुपस्थित रह कर निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरती गई है, इनके विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने एवं विभागीय कार्रवाई किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। इनके स्थान पर मानवेन्द्र सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में तैनात कर दिया गया है | नगर निगम वार्ड संख्या 21 से 25 हेतु तैनात रिटर्निंग ऑफिसर डॉ0 दिवाकर शर्मा (प्रधानाचार्य एलपीजेपी इण्टर कालेज तिलहर) के अनुपस्थित पाए जाने पर इनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना सदर बाजार में भेजी गई है तथा मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। इनके अनुपस्थित रहने से निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ है, जो घोर लापरवाही है, जानबूझकर फोन स्विच ऑफ कर गायब हैं, इसलिए मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक को भी विभागीय कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किया जाएगा।