निरीक्षक द्वारा फर्जी तरीके से बेनामी सम्पत्ति अपनी पत्नी के नाम करवाया।

निरीक्षक द्वारा फर्जी तरीके से बेनामी सम्पत्ति अपनी पत्नी के नाम करवाया।

सरगर्मियां न्यूज सहारनपुर संवाददाता। प्रभारी निरीक्षक द्वारा फर्जी तरीके से बेनामी सम्पत्ति अपनी पत्नी के नाम कराने का मामला सामने आया है कि एक निरीक्षक ने खनन कारोबारी हाजी इकबाल की 24 बीघा बेनामी सम्पत्ति कराई अपनी पत्नी के नाम एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू सहारनपुर। एक निरीक्षक द्वारा एक लाख रूपए के इनामी फरार प्रमुख खनन कारोबारी हाजी इकबाल की बेनामी सम्पत्ति अपनी पत्नी के नाम कराने का मामला प्रकाश में आया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर आरोपी निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि मिर्जापुर के तत्कालीन निरीक्षक नरेश कुमार ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए प्रमुख खनन कारोबारी हाजी इकबाल उर्फ बाला की गांव मौजा इंद्रपुर तालड़ा परगना फैजाबाद तहसील बेहट स्थित लगभग 24 बीघा बेनामी सम्पत्ति को बिना सक्षम अधिकारी को सूचना अपनी पत्नी राजरानी के नाम 40 लाख रूपए में करा ली थी। इसके अलावा फैजाबाद स्थित फैजाबाद निवासी लालसिंह पुत्र कंटू से भी साढ़े नौ बीघा भूमि केवल 11 लाख 40 हजार रूपए में अपनी पत्नी के नाम करा ली थी। निरीक्षक नरेश कुमार के लालच का सिलसिला यहां भी नहीं था और इन्होंने 15 बीघा भूमि देहरादून निवासी विजय कुमार के नाम कराई थी। बताया जाता है कि इस मामले की शिकायत मिलने पर तत्कालीन एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने उक्त निरीक्षक को निलम्बित कर जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद तत्कालीन निरीक्षक नरेश कुमार द्वारा किया गया कृत्य भ्रष्टाचार निवारण प्रतिषेध अधिनियम 1988 की धारा-7, 12, 13(1)बी एवं 13(2) अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामले में वर्तमान में थाना सदर बाजार में तैनात निरीक्षक नरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। 

ब्यूरो रिपोर्ट।

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *