दिवाकर शुक्ला सह संपादक
हरदोई | देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में चुनाव से जुड़े प्रभारी अधिकारियों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रभारी अपने दायित्वों का चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में निर्वहन करें। दायित्वों के निर्वहन के लिए एक कार्ययोजना बना ली जाए। सभी प्रकार की आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित कर ली जाए। सभी नामांकन कक्षों की वीडियोग्राफी करवाई जाए। पोस्टल बैलेट की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित की जाए। मतदान कर्मियों के लिए मास्क की व्यवस्था करायी जाए। मेडिकल किट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने शिकायत प्रकोष्ठ को सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के लिए आवश्यक वाहनों की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी सहित समस्त प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।