प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बनाया राम भजन का हुआ विमोचन।
सरगर्मियों न्यूज़ सवांददाता । सहरानपुर आयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या दिनांक 21 जनवरी को मंडी समिति मार्ग स्थित स्वामी तुरीयानंद सत्संग सेवाश्रम पर आश्रम के संचालक स्वामी
विवेकानंद गिरी जी व सहारनपुर नगर के महापौर डा. अजय कुमार सिंह के द्वारा नगर के मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. अमरजीत पोपली द्वारा स्वरबध्द राम भजन का विमोचन किया गया। डा. अजय सिंह ने भजन के वीडियो को Ytube पर अपलोड किया और स्वामी विवेकानंद गिरी जी ने प्रथमावलोकन किया । स्वामी जी ने डा. अमरजीत पोपली के भक्ति संगीत के इस प्रयास की प्रशंसा की व आशीर्वाद दिया। डा. अजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर अपनी आस्था और राम के मानने वालों के लिए इस राम भजन की तारीफ की और ऐसे प्रयास के प्रति हर्ष व्यक्त किया व शुभकामनायें दी।
भजन को पूरा देखने और सुनने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे-