*”ब्रेकिंग न्यूज़”*
प्रो. सोनिया नित्यानंद केजीएमयू की नई कुलपति जहा पर चांसलर की उपाधि मिली वही की बनी वॉइस चांसलर।
लखनऊ डॉ. सोनिया नित्यानंद बनीं केजीएमयू की नई वीसी लोहिया संस्थान और पीजीआई में दे चुकी हैं सेवाएं।
*लोहिया संस्थान की निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानंद केजीएमयू की नई कुलपति बनी प्रो.सरोज चूड़ामणि के बाद केजीएमयू की बागडोर संभालने वाली प्रो. सोनिया नित्यानंद दूसरी महिला कुलपति होंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को उनके नाम पर मुहर लगा दी वह नौ अगस्त को कार्यभार ग्रहण करेंगी प्रो. सोनिया का कार्यकाल तीन साल का होगा वह केजीएमयू के वर्तमान कुलपति ले. जनरल डॉ. बिपिन पुरी का स्थान लेंगी और केजीएमयू के कुलपति की दौड़ में राजधानी के अलग-अलग संस्थानों के पांच वरिष्ठ डॉक्टर थे इनमें एसजीपीजीआई, अटल विवि और केजीएमयू के साथ ही प्रो. सोनिया नित्यानंद भी शामिल थीं प्रो. सोनिया ने अपनी पढ़ाई केजीएमयू से की है इस समय वे मूलरूप से एसजीपीजीआई में हिमेटोलॉजी विभाग की शिक्षक हैं कुलपति पद पर उनके चयन के बाद केजीएमयू, लोहिया संस्थान के साथ ही एसजीपीजीआई में भी खुशी की लहर दौड़ गई।
केजीएमयू और विभागों का करेंगे विस्तार
प्रोफेसर नित्यानंद का कहना है कि केजीएमयू में विभाग और काम का विस्तार किया जाएगा मौजूदा हालात में केजीएमयू कि प्रत्येक समस्याओं पर विशेष तौर पर ध्यान देते हुए उनका निस्तारण किया जाएगा इमरजेंसी वार्ड और अन्य विभाग को सुनिश्चित किया जाएगा जिससे मरीज को पूर्ण लाभ पहुंच सके।
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से पत्रकार रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*