मिर्जापुर शाहजहाँपुर | शुक्रवार को नन्हीं बेटी ‘ट्यूनल मिश्रा’ का चौथा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने बेटी ट्यूनिल मिश्रा के गांव उमरापुर होम पहुंचकर बिटिया को आशीर्वाद व उपहार भेंट किए। इस दरम्यान वहां रह रहे सभी बच्चे बेहद खुश नजर आए।
मिर्जापुर क्षेत्र के मोहद्दीनपुर घटियुरा ( उमरपुरा) छोटे से गाँव मे जन्मी बेटी ट्यूनल मिश्रा साधन सहकारी समिति पृथ्वीपुर ढाई मिर्जापुर के सभापति एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा की पुत्री है | वह घर में सबसे लाडली है | जिनका चौथा जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ट्यूनिल के पिता राहुल मिश्रा ने अपनी बेटी को केक खिलाकर ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की | जन्मदिन के मौके पर मुख्य द्वार से लेकर अंदर का पूरा परिसर रंगबिरंगे गुब्बारों से सजा हुआ था। सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। ट्यूनिल के साथ-साथ अन्य सभी बच्चों के लिए लोग उपहार लेकर पहुंचे। इस दौरान ट्यूनिल मिश्रा के साथ-साथ अन्य बच्चे भी काफी खुश नजर आए | इस मौके पर ओम शुक्ला, प्रथम शुक्ला, अंशिका अवस्थी, अर्चना अवस्थी बुआ जी,ताऊ जी ठेकेदार विवेक मिश्रा,बाबा सुरेश चंद्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे |