*”ब्रेकिंग न्यूज़”*
बलरामपुर अस्पताल की लिफ्ट दूसरी मंजिल से गिरी लिफ्ट की टेस्टिंग दौरान हुआ हादसा।
*लखनऊ गोलागंज बलरामपुर अस्पताल में शुक्रवार दोपहर दूसरे तल से लिफ्ट भरभराकर ग्राउंड फ्लोर पर गिर गई उस वक्त लिफ्ट में स्ट्रेचर पर एक मरीज संग तीमारदार मौजूद थे लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर गिरते ही चीखपुकार मच गई वहां पर मौजूद स्टॉफ ने आनन फानन में मरीज को बाहर निकाला हादसे में मरीज जख्मी हुआ है वहीं स्ट्रेचर भी टूट गई घटना बाद अस्पताल प्रशासन मामले को दबाने में जुटा रहा दोपहर करीब दो बजे लिफ्ट मरम्मत बाद चालू हुई लिफ्ट की टेस्टिंग का काम चल रहा था इस दौरान आर्थोपैडिक विभाग में भर्ती मरीज रमेश मिश्रा को स्ट्रेचर से जांच के लिए ले जाया जा रहा था जैसे ही मरीज स्ट्रेचर के साथ लिफ्ट में दाखिल हुए कर्मचारी लिफ्ट में सवार होने जा रहे थे तभी लिफ्ट भरभरा कर दूसरे तल से नीचे आ गिरी लिफ्ट गिरने से चीख पुकार मच गई हादसे में जख्मी मरीज के कई अंगों में चोट आई है कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर मरीज को बाहर निकाला आनन-फानन डॉक्टर के पास ले गए हालांकि डॉक्टरों ने मरीज की हालत सामान्य बताई स्ट्रेचर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई अस्पताल सीएमएस डॉ. अतुल मेहरोत्रा के मुताबिक हादसे में कोई मरीज जख्मी नहीं हुआ टेस्टिंग दौरान तीमारदार मरीज को स्ट्रेचर समेत अंदर ले आए थे*
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*