राजधानी लखनऊ के सिविल में ऑपरेशन के नाम पर उगाही के आरोप जांच शुरू।

*”ब्रेकिंग न्यूज़”*

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 23 नवंबर 2023 लखनऊ”*

राजधानी लखनऊ के सिविल में ऑपरेशन के नाम पर उगाही के आरोप जांच शुरू।

शिकायत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया संज्ञान।

सरगर्मियां न्यूज़ सवांददाता। लखनऊ हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल सिविल में डॉक्टर पर ऑपरेशन के नाम पर पैसे वसूलने के गंभीर आरोप लगे हैं मरीज की शिकायत का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया उन्होंने अस्पताल के निदेशक को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं जांच में दोषी मिलने पर डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

पारा निवासी महिला को बच्चेदानी में गांठ थी परिजन मरीज को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे यहां सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने देखा जांच कराई जांच में बच्चेदानी में गांठ की पुष्टि हुई डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी परिजन ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए मरीज को भर्ती कराया ऑपरेशन के लिए सरकार द्वारा तय 400 रुपये फीस जमा की जिसकी रसीद उन्हें मिली परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के एवज में 5000 रुपये अतिरिक्त मांगे परिजनों ने इतने पैसे देने में असमर्थता जाहिर की इस पर महिला का ऑपरेशन टाल दिया गया दुखी परिजनों ने किसी तरह पैसे जुटाये पैसे डॉक्टर को दिए उसके अगले दिन डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन कर दिया पीड़ित परिजनों ने मामले की शिकायत अस्पताल प्रशासन से की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मामले को गंभीर बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं उन्होंने कहा कि सरकारी की छवि को धूमिल करने वाले डॉक्टर व कर्मचारियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने अस्पताल के निदेशक को जल्द से जल्द जांच पूरी करने के आदेश दिए हैं।

सीएमएस का तबादला जांच शुरू औरैया में 50 बेड जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश मोहन गुप्ता पर गंभीर आरोप लगे हैं आरोप हैं कि डॉ. गुप्ता अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं अस्पताल के ब्लड बैंक को सुचारू रूप से संचालित किये जाने में दिलचस्पी नहीं दिखाईजा रही है चिकित्सकीय कार्यों में शिथिलता बरती जा रही है बिना सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने जैसे गम्भीर आरोप हैं डिप्टी सीएम ने डॉ. गुप्ता को दूसरे जनपद में स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही विभागीय कार्यवाही के भी निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिये गये हैं।

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से

ब्यूरो रिपॉर्ट- मोहम्मद फहीम के साथ

संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *