राजधानी लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव इस्कान लखनऊ में धूमधाम से मनाया जाएगा।

 

*”ब्रेकिंग न्यूज़”*

*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 5 सितंबर 2023 लखनऊ*

राजधानी लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव इस्कान लखनऊ में धूमधाम से मनाया जाएगा।

मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास ने जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर होने वाले कार्यक्रमों की दी जानकारी।

लखनऊ प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर इस इस्कान सुशांत गोल्फ सिटी मैं 7 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मां महोत्सव मनाया जाएगा इसके उपलक्ष्य में हजरतगंज स्थित होटल क्लार्क अवध मैं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष आनंद स्वरूप अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन फेस्टिवल लाल बहादुर यादव, मधुस्मिता प्रभु वॉइस प्रेजिडेंट दीनदयाल प्रभु वॉइस वॉइस प्रेजिडेंट उपस्थित रहे मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास ने जन्माष्टमी महोत्सव में संपन्न होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

*कार्यक्रमों में प्रातः 4:30 बजे मंगल आरती, प्रातः 5:15 बजे तुलसी आरती, प्रातः 7:30 बजे गुरु पूजा, प्रातः 9 बजे श्रगार आरती, प्रातः 9:30 बजे सायं 6:30 बजे तक अविरल भजन, सायं 7 बजे संध्या आरती, सायं 8 बजे से रति 9 बजे तक प्रवचन, 1बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक महा अभिषेक, रति 11बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक रात्रि छप्पन भोग, मध्य रात्रि 12 बजे से महा आरती होगी, दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक महा अभिषेक दूध दही घी शहद व 1008 तीर्थ के जल से श्री राधा कृष्ण का महा अभिषेक मंदिर में होगा युवाओं को चेतना जागृति कार्यक्रम आंदोलन संस्कृतिक पंडाल में दोपहर 1बजे से 4 बजे तक व शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम वैदिक एवं प्रहलाद गुरुकुल के बच्चों द्वारा नाट्य प्रस्तुतियां तथा इस्कान गर्ल्स फोरम द्वारा भजन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां की जायेंगी साथ ही इस्कान

युवा फोरम द्वारा नाटय के प्रस्तुति एवं शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा भजन नाटक एवं नृत्य प्रस्तुतियां सांस्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक पंडाल में संपन्न होंगे जरी मोती मणि माणिक की विशेष पोशाक वृंदावन के विशेष कारीगरों द्वारा निर्मित से श्री श्री राधा रमण बिहारी जी का श्रंगार किया जाएगा और इस्कान लखनऊ भक्त मंडली द्वारा अविरल भजन प्रातः 9:30 से शाम 6:30 तक होगा कौन बनेगा कृष्ण भक्त प्रहाद गुरुकुल द्वारा प्रस्तुत वे विवज शो कार्यक्रम के विजेता भक्तों को मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु स्वयं पुरस्कार के साथ सम्मानित करेंगे उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में एमडी ज्ञान दूध जय अग्रवाल, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, उधान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ए0 के0 शर्मा सहित अनेक मंत्री गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहेंगे*

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *