अंबाला छावनी के सब्जी मंडी में रेहड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष से जहां किन्नू व साहिल घायल हो गए। दूसरे पक्ष से भी एक ग्वाल मंडी निवासी अनिल घायल बताया जा रहा है। तीनों ने छावनी के नागरिक अस्पताल में उपचार करवाया और मेडिकल के बाद पुलिस को शिकायत सौंप दी। दूसरे पक्ष से घायल राम कृष्ण कॉलोनी निवासी किन्नू पर गंडासीनुमा हथियार से हमला हुआ है और उसे करीब 18 टांके आये हैं। जबकि भाई साहिल भी मारपीट में घायल हो गया। किन्नू ने बताया कि वो रेहड़ी लगाते हैं और अचानक कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
घायल किन्नू उपचार करा ही रहा था कि इतनी देर में कई युवक अस्पताल परिसर में एकत्रित होना शुरू हो गए हैं। कुछ युवकों ने तो अस्पताल में हंगामा भी शुरू कर दिया। इसके बाद किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। मामला बढ़ता देख भारी मात्रा में पुलिस आ गई और युवकों को तितर वितर किया। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हमला करने वाले अनिल को हिरासत में ले दिया।