*”ब्रेकिंग न्यूज़”*
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 21 जून 2023 लखनऊ”*
लखनऊ के केकेसी डिग्री कॉलेज में 9 व अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया।
श्री जयनारायण मिश्र महाविद्यालय केकेसी लखनऊ मे आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने एकत्रित होकर सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया ।
*छात्र-छात्राओं ने प्राणायाम, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम, मयूर आसन, भुजंगासन, हलासन सहित शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्यवर्धन करने वाले अनेको आसनों का अभ्यास किया।
*छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास की आखिरी कड़ी में शवासन एवं हास्य योगा का आनंद लिया कार्यक्रम के आरंभ में संयोजक एवं योगा क्लब के प्रभारी डॉ एन के बाजपेई ने अतिथियों एवं सभी छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए कहां कि जीवन पर्यंत निरोग रहने की कुंजी है योग निरंतर योगाभ्यास,व्यक्ति को पूर्ण रूप से निरोग बनाता है लेकिन योगासनों को उनके नियमानुसार,धैर्य के साथ करना चाहिए अन्यथा वांछित परिणाम मिलने में देर हो सकती है।
*प्राचार्य प्रो मीता साह एवं उप प्राचार्य प्रो विनोद चंद्रा ने अपने संदेश में सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय सेवा योजना, कार्यक्रम अधिकारी, डॉ विजय राज श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि, वे योग को अपनाने एवं समाज व देश में इसके प्रति लोगों में जन जागरण के लिए प्रयास करें*
*इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रो बलवंत सिंह, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने छात्र छात्राओं को उत्साहवर्धक कविताएं तथा शायरी सुनाई योग दिवस समारोह में डॉ सुयश शुक्ला डॉ सुमन पांडे, डॉ बलवंत सिंह,डॉ एन के बाजपेई एवं डॉ विजय राज श्रीवास्तव सहित अनेक छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*