लखनऊ के केकेसी डिग्री कॉलेज के नए प्राचार्य बने डॉ. विनोद चंद्रा। 

*”ब्रेकिंग न्यूज़”*

लखनऊ के केकेसी डिग्री कॉलेज के नए प्राचार्य बने डॉ. विनोद चंद्रा। 

 

लखनऊ के केकेसी ग्रेड ए डिग्री कॉलेज के 16 वे प्राचार्य बने डॉ.विनोद चंद्रा।

*लखनऊ केकेसी डिग्री कॉलेज के 7 शिक्षक हुए रिटायरमेंट*

*श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय की महिला प्राचार्य के बाद बने डॉ. विनोद चंद्रा प्राचार्य केकेसी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. मीता साह के बाद नए प्राचार्य बने डॉ. विनोद चंद्रा और केकेसी डिग्री कॉलेज की प्राचार्य प्रो.मीता साह का कार्यकाल खत्म।

*प्रोफेसर डॉ. विनोद चंद्रा बने केकेसी के नए प्राचार्य लब्ध प्रतिष्ठित समाज वैज्ञानिक प्रोफेसर विनोद चंद्रा श्री जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज केकेसी के प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज केकेसी मे आज प्रो. विनोद चंद्रा ने नये प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया पूर्व प्राचार्य प्रो. मीता साह ने उन्हें आज अपने सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्राचार्य पद की जिम्मेदारी हस्तांतरित की डॉ. विनोद चंद्रा इससे पूर्व महाविद्यालय के उप प्राचार्य पद का कार्यभार संभाल रहे थे केकेसी डिग्री कॉलेज के प्रो. विनोद चंद्रा महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं कला संकाय प्रभारी भी रह चुके हैं और प्रोo चंद्रा ने प्राचार्य पद ग्रहण करने से पूर्व अपने 33 वर्ष के कैरियर में स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में अध्यापन के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर समाजशास्त्र के क्षेत्र में अनेकों योगदान दिए हैं वर्तमान मे वह अंतर्राष्ट्रीय सोशियोलॉजी एसोसिएशन की रिसर्च कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट का कार्यभार देख रहे है पूर्व में उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा नियंत्रक एवं एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज पटना में रजिस्ट्रार का कार्य भी किया हैं प्रो चंद्रा ने अपनी पीएचडी वारविक विश्वविद्यालय, ग्रेट ब्रिटेन से कामनवेल्थ एकेडमिक स्टाफ स्कॉलरशिप के तहत की है उन्होंने पूर्व में विश्व में आयोजित 21 देशों की एकेडमी यात्राएं भी की हैं।

प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण को और बेहतर एवं गुणवत्ता परक बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी परिसर को आधुनिक शिक्षा तकनीक से परिपूर्ण करना भी प्राथमिकता होगी*

*श्री जय नारायण मिश्र पीजी डिग्री कॉलेज में 30 जून को लगभग 7 अध्यापक का हुआ कार्यकाल पूरा और लगभग सात शिक्षक सेवानिवृत हुए*
*1 प्रो. मीता साह*
*2 डॉ. हरीश चंद्र त्रिपाठी*
*3 डॉ.अटल बिहारी मिश्रा*
*4 डॉ. एस एल ए खान*
*5 प्रो. डी के अवस्थी*
*6 डॉ. राजेश कुमार पाण्डेय*
*7 प्रो. सुषमा मिश्रा*

*इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं से सहयोग की आशा प्रकट की उन्होंने पूर्व प्राचार्य प्रो मीता साह के रिटायरमेंट के अवसर पर उनके सफल कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई एवं आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर महाविद्यालय के प्रबंधक जीसी शुक्ला व अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे*

*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *